भारी वाहनों के लगातार प्रवेश करने से ग्रामवासी परेशान

Spread the love

प्रवेश बंद नहीं होने पर संयुक्त मंच करेगा चक्का जाम

https://drive.google.com/file/d/198EwMjUu2NIbvPW1A_rsbyb8tIWoPXgY/view?usp=drivesdk

घरघोड़ा। घरघोड़ा रेल्वे साइटिंग के लिए आदानी कोल माइंस गारे पेलमा से कोयला परिवहन किया जा रहा है जिसके लिए घरघोड़ा तमनार रोड का उपयोग में लिया जा रहा यह मुख्य मार्ग नहीं है फिर भी प्रशासनिक स्वीकृति से इस रोड़ में चौबीस चक्का भारी वाहन ट्रेलर फर्राटे भर रही है, घरघोड़ा नगर पंचायत अंतर्गत नवापारा के तीन वार्डों का इस सड़क से जुड़ाव है बस्ती की बसाहट से होकर गुजरने वाले इस सड़क मार्ग में घरघोड़ा के साथ साथ झरियापाली देवगढ़ बासनपाली गांव पड़ता है सैकड़ों मकान सड़क से सटकर बना हुआ है, जहां आमजन का बसेरा है उस जगह इन तेज रफ्तार ट्रक ट्रेलर के कारण कभी भी बड़ी दुर्घटना होने की आशंका बनी रहती है, घरघोड़ा नवापारा मोहल्ला वालों से लेकर तीनों गांवों के निवासी हमेशा भय डर के साएं में जीवन व्यतीत करने को मजबूर हैं। रात दिन दौड़ रही ट्रेलर की गड़गड़ाहट से जीना दुश्वार हो गई है घरघोड़ा नवापारा सड़क से लगा विद्यालय है जहां बड़ी संख्या में बच्चों का आना-जाना रहता है साथ में दुकान मकान भीड़ भाड़ वाली जगह है इसे पार करने के बाद झरियापाली देवगढ़ गांव सड़क किनारे में बसा है इस कारण सड़क किनारे घर वाले भयग्रस्त में रात काटते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *