भारी बारिश से पुल टूटकर पानी में बहा
जनपद मुख्यालय से टुटा सम्पर्क, ग्रामीण इलाकों में आवागमन बाधित
वहीं इस गांव के पढ़ने वाले बच्चों को भी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. ग्रामीण वैकल्पिक व्यवस्था के तौर पर अपना पैसा खर्चा कर आने जाने के लिए पुल के बगल में सड़क का निर्माण कर रहे हैं. लेकिन तेज बारिश हुई तो यह वैकल्पिक सड़क भी कोई काम का नहीं रह जाएगा. इधर, इस क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों के द्वारा भी कई बार जनपद मुख्यालय से लेकर जिला मुख्यालय को पुल निर्माण के लिए निवेदन आवेदन दिया गया. बावजूद इसके किसी का ध्यान इस ओर नहीं गया. अब देखना होगा कि इस पुल का निर्माण कब किया जाएगा और ग्रामीणों को जनपद मुख्यालय पहुंचने के लिए सुगम रास्ता मिल सकेगा।