भारत ने निशानेबाजी में जीता रजत पदक
विश्व विश्वविद्यालय खेल
चेंगदू । भारतीय निशानेबाजों इलावेनिल वलारिवान और दिव्यांश सिंह पंवार ने बुधवार को यहां विश्व विश्वविद्यालय खेलों की 10 मीटर एयर राइफल मिश्रित टीम स्पर्धा में रजत पदक जीता जबकि भवानी यादव भगवती ने महिला लंबी कूद में कांस्य पदक जीता। इलावेनिल और दिव्यांश को स्वर्ण पदक के मुकाबले में यू झेंग और बुहान सोंग की चीन की जोड़ी के खिलाफ 13-17 से हार का सामना करना पड़ा। भारतीय जोड़ी हालांकि स्वर्ण पदक के मुकाबले में सफलता दोहराने में नाकाम रही और चीन की जोड़ी से हार गई। दूसरे क्वालीफिकेशन चरण के अंत पर शीर्ष दो जोड़ियों के बीच स्वर्ण पदक का मुकाबला होता है जबकि तीसरे और चौथे नंबर की जोड़ी कांस्य पदक के लिए खेलती हैं। महिला लंबी कूद में भवानी ने 6.32 मीटर के सर्वश्रेष्ठ प्रयास के साथ कांस्य पदक जीता।