भारत ने 2-1 से जीती वनडे सीरीज

Rajkot: Indian players celebrate after winning the three-match series against Australia, at Saurashtra Cricket Association in Rajkot, Wednesday, Sept. 27, 2023. (PTI Photo/Shashank Parade)(PTI09_27_2023_000498B)

Spread the love

तीसरे वनडे में ऑस्ट्रेलिया ने 66 रन से दी शिकस्त

राजकोट। भारत ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन मैचों की वनडे श्रृंखला 2-1 से अपने नाम की। भारतीय टीम को आखिरी मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने 66 रनों से हराया। ऑस्ट्रेलिया की यह वनडे में पांच हार के बाद पहली जीत है। ऑस्ट्रेलिया की तरफ से डेविड वार्नर (56), मिशेल मार्श (96), स्टीव स्मिथ (74) और मार्नस लाबुशेन (72) ने अर्धशतक जमाए। इससे ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करते हुए सात विकेट पर 352 रन का बड़ा स्कोर बनाया। इसके जवाब में भारत 49.4 ओवर में 286 रन बनाकर आउट हो गया। भारत की तरफ से कप्तान रोहित शर्मा (81), विराट कोहली (56) और श्रेयस अय्यर (48) ही कुछ योगदान दे पाए। टॉप ऑर्डर में रोहित-कोहली के अर्धशतकों के बाद मिडिल और लोअर मिडिल ऑर्डर जिम्मेदारी संभालने में नाकाम रहा। नंबर-4 पर अय्यर ने 48 रन बनाए। शेष 3 बैटर्स 30 का आंकड़ा पार नहीं कर सके। केएल राहुल 26, सूर्या 8 के निजी स्कोर पर आउट हुए। ऑस्ट्रेलिया की तरफ से मैक्सवेल ने भारत का शीर्ष क्रम झकझोरा। उन्होंने 40 रन देकर चार विकेट लिए।

कोहली का 66वां अर्धशतक
विराट कोहली ने वनडे कॅरियर की 66वीं फिफ्टी जमाई। उन्होंने 61 बॉल पर 56 रन की पारी खेली। इस पारी में कोहली ने 91.80 के स्ट्राइक रेट से रन बनाए। कप्तान रोहित शर्मा ने कॅरियर की 52वीं फिफ्टी जमाई। वे 57 बॉल पर 142.11 के स्ट्राइक रेट से 81 रन बनाकर आउट हुए। उन्हें मैक्सवेल ने कॉट एंड बोल्ड किया। रोहित और कोहली ने दूसरे विकेट के लिए अर्धशतकीय साझेदारी की। दोनों 61 बॉल पर 70 रन जोड़े।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed