भाजपा की विधानसभा स्तरीय वरिष्ठ जनों के सम्मान समारोह में घरघोड़ा के वरिष्ठजनों  की उपेक्षा

Spread the love

घरघोड़ा। आज भी जनचर्चा का विषय बना हुआ है कि जब घरघोड़ा के गायत्री मंदिर परिसर में गत माह धरमजयगढ़ विधानसभा स्तरीय वरिष्ठ जनों का सम्मान के नाम से सम्मेलन आयोजित किया गया था तब घरघोड़ा के पुराने और प्रारंभिक दिनों से जुड़कर एक ही पार्टी में अपना जीवन खपा देने वाले निष्ठावान व कर्तव्य निष्ठ वरिष्ठ जनों का सम्मान करना कैसे भूल गए,कहा जाता है कि भाजपा एक अनुशासित व कार्यकर्ताओं की पार्टी है,जब यह कार्यक्रम सम्पन्न हुआ और घरघोड़ा ब्लॉक के दर्जनों वरिष्ठ जनों को उक्त समारोह में न्यौता नहीं मिलने पर अपनी उपेक्षा और उपहास होते देख दु:खी होने के सिवाय उनके पास कुछ शेष और बचा नहीं रह जाता है आज भाजपा के वरिष्ठ जन कहते हैं कि हमारी नियति ही ऐसी है जब देश के मार्गदर्शक बनाकर बैठा दिये गये, आला नेताओं जैसे कद्दावर राष्ट्रीय नेताओं को नजरंदाज कर दिया गया तो हम तो उनके सामने एक सुई की नोक के समान भी नहीं है। घरघोड़ा नगर व आसपास के अनेकों कार्यकर्ता भाजपा में एक लम्बे समय से कार्य करते हुए उम्रदराज हो चुके वरिष्ठ जनों द्वारा इस प्रतिनिधि को अपना दुखड़ा सुनाते हुए कहते हैं कि मौजूदा पीढ़ी हमारे संघर्ष को नहीं जानती है यही कारण है कि गत माह धरमजयगढ़ विधानसभा स्तरीय भाजपा के वरिष्ठजनों का सम्मान समारोह जो कि घरघोड़ा नगर के जयस्तंभ के समीप गायत्री मंदिर परिसर में रखी गई थी उसकी जानकारी समारोह संपन्न हो जाने के बाद हुई तब हमें अपनी उपेक्षा व उपहास का भान हुआ।

कैसे पार लगेगी आसन्न विधानसभा

कहा जा रहा है कि कांग्रेस से ज्यादा गुटबाजी मौजूदा समय में घरघोड़ा के भाजपा पार्टी में दिखलाई देती है सभी गुट अपनी डफली अपना राग अलाप रहे है दर्जनों लोग आने वाले विधानसभा के लिए टिकट मांगने लाइन में लगे हुए है,गत विधानसभा में भाजपा से एक ही प्रत्याशी को अधिकृत उम्मीदवार घोषित किया गया बाकी के लोग उसके निपटाने में लगे रहे और उसमें सफल रहे। वही दूसरी ओर घरघोड़ा धरमजयगढ़ कापू क्षेत्र के भाजपा के वरिष्ठजनों की उपेक्षा से उम्मीदवार को आशीर्वाद नहीं मिलना भी इस विधानसभा से हारते रहना भी अनेकों वजहों से एक कारण यह भी है जिसे नजर अंदाज नहीं किया जा सकता है!

निजी स्वार्थ को साधने लगे है , तथाकथित नेता

खबर यह भी छनकर आने लगी है कि घरघोड़ा ब्लॉक के कुछ तथाकथित नेता पार्टी के हितों को नजरंदाज कर स्वयं का हित साधते हुए घरघोड़ा नगर व ग्रामीण क्षेत्रों के निष्ठावान कार्यकर्ताओं की उपेक्षा व उपहास करने से अधिसंख्य कार्यकर्ताओं में जबरदस्त नाराजगी है कुछ गिने-चुने तथाकथित भाजपा नेताओं की इस तरह की कार्यशैली को गति प्रदान करने में जिला अंतर्गत कद्दावर नेताओं का उन्हें शह भी मिलने का एहसास भी नगर व ग्रामीण क्षेत्र के कार्यकर्ताओं को है जिसका खामियाजा आगामी विधानसभा चुनाव में देखा जा सकता है इसके पूर्व असंतुष्ट कार्यकर्ताओं व वरिष्ठ जनों की पूछ परख यदि समय रहते नहीं किया गया तब पार्टी को जिसका खामियाजा भुगतनी पड़ सकती है इस बात से भी इन्कार नहीं किया जा सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *