बुद्धिमत्ता और चातुर्य का खेल शतरंज स्पर्धा का आगाज
महंत लक्ष्मी नारायण दास महाविद्यालय में उच्च शिक्षा विभाग का आयोजन
रायपुर। राजधानी के गांधी चौक स्थित महंत लक्ष्मी नारायण दास महाविद्यालय में उच्च शिक्षा विभाग के तत्वाधान में आयोजित रायपुर सेक्टर अंतर महाविद्यालय शतरंज प्रतियोगिता महिला पुरुष का शुक्रवार 29 सितंबर को शानदार आगाज हुआ इस मौके पर प्रतियोगिता में मुख्य अतिथि श्री अजय तिवारी समिति अध्यक्ष अध्यक्षता श्री अनिल तिवारी समिति महासचिव एवं वरिष्ठ सदस्य दिनेश मिश्रा महाविद्यालय के प्राचार्य डॉक्टर देवाशीष मुखर्जी सीनियर स्पोर्ट्स ऑफिसर रामानंद यदु नीलकंठ साहू प्रिंस शर्मा प्रशांत रथ पर्यवेक्षक वीरेंद्र जांगड़े डॉक्टर प्रमोद मैंने डॉक्टर रिंकू तिवारी प्यारेलाल साहू मुकेश सिंह गौतम ठाकुर आदर्श मिश्रा चंद्रशेखर डॉ देवाशीष हजरा डॉक्टर विवेक शर्मा एवं श्री गोपाल की विशेष उपस्थिति रही आयोजन में अतिथि श्री अजय तिवारी ने कहा की शतरंज का खेल बुद्धिमत्ता और चातुर्य का खेल है यह अनादि काल से चला आ रहा है अतिथि ने मंच से घोषणा की की जिला स्तर और राष्ट्रीय स्तर पर चुने जाने वाले खिलाड़ियों को समिति एक विशेष पुरस्कार से सम्मानित करेगी वहीं आयोजन में अध्यक्षता कर रहे हैं श्री अनिल तिवारी ने कहा कि शतरंज के खेल का प्रादुर्भाव भारत में हुआ है |
राजा रानी की विशेष सुरक्षा में हाथी घोड़ा और प्यादा की विशेष सुरक्षा रहती है जिसे सरवाइवर कहा गया है जीवन में भी इस विशेष सुरक्षा का सरवाइवर हर व्यक्ति को वर्तमान की परिस्थितियों में आवश्यकता बन गई है उनका कहना था खिलाड़ी क्षमता का प्रदर्शन करेंगे साथ ही सचि व घोषणा की की राष्ट्रीय स्तर पर चय नित खिलाड़ियों का समिति की ओर से सम्मान किया जाएगा आयोजन में कार्यक्रम का संचालन डॉक्टर किरण अग्रवाल ने किया आभार प्रदर्शन महान कॉलेज के खेल अधिकारी श्री विजय शर्मा द्वारा किया गया आपको बता दें कि इस टूर्नामेंट के मुख्य बटर आर्बिट र रोहित की मौजूदगी रही इस आयोजन के बाद महाविद्यालय को चार चार अक्टूबर से राज्य स्तरीय शतरंज प्रतियोगिता का आयोजन करने का दायित्व दिया गया है इस टूर्नामेंट में 22 से अधिक कॉलेज के महिला पुरुष खिलाड़ी भाग ले रहे हैं।