प्रेशर हार्न वाली बुलेट जब्त, लैलूंगा पुलिस ने चालक पर की कोलाहल अधिनियम में कार्रवाई

Spread the love

घरघोड़ा (गौरीशंकर गुप्ता)। ध्वनि प्रदूषण को लेकर रायगढ़ पुलिस बेहद गंभीर है । वरिष्ठ पुलिसअधीक्षक सदानंद कुमार के दिशानिर्देशन पर बिना अनुमति डीजे/साउंड बजाने वालों पर निगाह रखी जा रही है । साथ ही प्रतिदिन यातायात पुलिस व थानों की टीम द्वारा वाहनों की जांच कर प्रेशर हॉर्न, मॉडिफाई साइलेंसर लगे वाहनों पर कार्यवाही की जा रही है। इसी क्रम में 21 अक्टूबर को थाना प्रभारी लैलूंगा को बाजारपारा वार्ड के रहवासियों ने सूचना दी कि वार्ड में रहने वाला जितेंद्र सिंह ठाकुर अपने रॉयल एनफील्ड वाहन CG 13 AQ/3909 पर प्रेशर हॉर्न लगाया है, जिसे अनायास बजाकर मोहल्लेवासियों को परेशान करता है। शिकायत को गंभीरता से लेते हुए थाना प्रभारी लैलूंगा निरीक्षक मोहन भारद्वाज, हमराह स्टाफ सहायक उप निरीक्षक कमल सिंह राजपूत, आरक्षक तरुण महिलाने के साथ पेट्रोलिंग करते बाजारापारा पहुंचे। जहां जितेंद्र सिंह ठाकुर को उसके इनफील्ड बुलेट मोटरसाइकिल क्रमांक सीजी 13 ए.क्यू. 3909 में प्रेशर हॉर्न उपयोग करते पाये । अनावेदक जितेंद्र सिंह ठाकुर द्वारा कोलाहल अधिनियम 1985 की धारा 11(2) 15 के तहत  लंदन करना पाए जाने पर अनावेदक के खिलाफ इस्तगासा तैयार किया गया है, जिसे शीघ्र न्यायालय पेश किया जाएगा । वाहनों में प्रेशर हार्न का उपयोग प्रतिबंधित होने के बावजूद कुछ लोग अपने चार पहिया तथा दो पहिया में इसका उपयोग करते हैं जो नियम विरूद्ध है । प्रेशर हार्न की वजह से लोगों को डर के साथ-साथ परेशानी होती है, साथ ही कई बार प्रेशर हार्न दुर्घटना का कारण होता है, पुलिस की मॉडिफाई साइलेंसर और प्रेशर हार्न पर कार्रवाई जारी रहेगी ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *