धरमजयगढ़ विधानसभा में किसके सर पर होगा ताज

Spread the love

30 वर्ष से टिकट मांग रहे राधेश्याम राठिया पर क्या भाजपा लगा सकती है दांव ?

घरघोड़ा । चुनाव नज़दीक आते ही कार्यकर्ताओं के बीच हलचल तेज हो गई है नई ऊर्जा के साथ कार्यकर्ताओं ने अपने युवा नेतृत्व की अगुवाई में सम्पूर्ण ऊर्जा के साथ माहौल को पार्टी के पक्ष में करने प्राण-प्रण से जुट गए हैं । पिछले विधान सभा में कांग्रेस ने जिले में भाजपा का सूपड़ा साफ कर दिया था जिसका बदला भंजाने की दिशा में वो कोई कोर-कसर बाकी नही रहने देना चाहते हैं । जिले में कांग्रेस शून्य में रही। यही कारण है कि जिले की चारों सीटों को जीत लेने का दावा उनके राष्ट्रीय स्तर के नेता बड़े जोर-शोर से अभी से करने लगे हैं ।पांच साल बाद चार सीट जीतने के इस पुख्ता दावे को कार्यकर्ता भाजपा की सत्ता में वापसी का संकेत मानने लगे हैं । वही इस बार धर्मजयगढ़ विधानसभा की बात करे तो वर्तमान विधायक लालजीत का रास्ता साफ नही दिख रहा है वही इस बार भाजपा के बड़े चेहरा के रूप प्रमुख रूप से राधेश्याम राठिया का नाम उभर कर आ रहा है वही धरमजयगढ़ विधानसभा मे दावेदारी की कमी नही है लेकिन कांग्रेस विधायक के ऊपर राधेश्याम राठिया कही भारी मत पड़ जाए वही भाजपा नेता हरिश्चंद्र का नाम भी आ रहा है उनके नाम पर कार्यकर्ताओं की जुबानी है वही भाजपा के ओम प्रकाश राठिया ने कॉंग्रेस के कद्दावर नेता चनेश राम राठिया को हराकर भाजपा का कमल खिलाकर जीत का परचम लहराया था वही 2013 से 2023 इस सीट पर कांग्रेस के लालजीत राठिया ने कब्जा कर लिया वही इस बार के चुनाव क्या होगा जनता के भरोसे है वही सूत्र बताते है कि इस बार कांग्रेस के कार्यकर्ता लालजीत राठिया से काफी नाराज है वही धरमजयगढ़ विधानसभा के वरिष्ठ भाजपा नेताओं का कहना है कि भाजपा के राधेश्याम राठिया काफ़ी लंबे समय भारतीय जनता पार्टी के सेवा कर रहे है और भाजपा के विनिन्न दायित्व मे रहे है वही पूर्व विधायक ओम प्रकाश राठिया के समय से टिकट की दौड़ पर है लेकिन आज तक उनको भाजपा का टिकट नही मिला है लेकिन इस बार धरमजयगढ़ विधानसभा खुला मैदान होने पर कार्यकर्ताओं की पहली पसंद है। वही ग्राम के सरपंच भाजपा के प्रमख पदाधिकारी तक का सफर कर चुके आगामी विधान सभा चुनाव में धरमजयगढ़ विधान सभा के सबसे मजबूत दावेदारो में सबसे ऊपर राधेश्याम राठिया अपना नाम दर्ज करा चुके हैं । संगठन का दीर्घकालिक अनुभव है। ग्रामीण क्षेत्रो मे इनका सतत जन सम्पर्क के साथ साथ जन स्वीकार्य नेता चेहरा माने जाते है वही इनकी स्वाभविक दावेदारी से भाजपा की जीत सुनिश्चित है।

—-(advertisement news)—

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *