चेंबर पदाधिकारियों ने मांगों को लेकर सीएम से की भेंट
रायपुर। छत्तीसगढ़ चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के प्रतिनिधिमंडल ने मंगलवार को व्यापारिक विषयों को लेकर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से उनके निवास में मुलाकात की। सीएम बघेल ने सकारात्मक प्रतिक्रिया देते हुए उचित कदम उठाने की बात कही, जिसके लिए चेंबर प्रतिनिधिमंडल ने उनका आभार व्यक्त किया। इस मौके पर चेंबर अध्यक्ष अमर पारवानी ने बताया कि आज चेंबर प्रतिनिधिमंडल मुख्यमंत्री से मिला और अपनी मांगों को उनके समक्ष रखा। उन्होंने कहा कि लंबे समय से व्यापारियों के हित में चेंबर अपनी बात मुख्यमंत्री के सामने रखता आ रहा है तथा मुख्यमंत्री से हमेशा स्वीकृति प्राप्त होती है, जिसके लिए हम उनका हृदय से धन्यवाद ज्ञापित करते हैं। श्री पारवानी ने कहा कि प्रदेश के व्यापारियों के हित में लिए जाने वाले निर्णय के पहले मुख्यमंत्री इस विषय पर चेंबर से जरूर चर्चा करते हैं। मुलाकात करने वालों में उत्तमचंद गोलछा, राजेंद्र जग्गी, राम मंधान, मनमोहन अग्रवाल, नवनीत गर्ग आदि उपस्थित थे।