गुम बालिका के रिपोर्ट पर लैलूंगा पुलिस ने की त्वरित कार्रवाई
लापता बालिका को दस्तयाब कर आरोपी को दुष्कर्म और पोक्सो एक्ट में भेजा जेल
घरघोड़ा (गौरीशंकर गुप्ता)। लैलूंगा पुलिस द्वारा गुम बालिका रिपोर्ट पर त्वरित कार्रवाई करते हुये गुम बालिका की 05 दिनों में पतासाजी कर बालिका को उसके परिजनों के सुपुर्द किया गया है । बालिका के पिता बीते 05 दिसंबर को थाना लैलूंगा में बालिका के गुम होने की रिपोर्ट दर्ज कराया गया था । बालिका के पिता ने बताया कि 27 अक्टूबर को उसकी बेटी अपनी सहेली के साथ समीप के गांव मेला देखने गई थी, दूसरे दिन शाम तक लड़की वापस नहीं आई तो अपने स्तर पर लड़की का पता किया, कोई पता नहीं चला । बालिका के पिता ने बताया कि वे बाहर कमाने-खाने चला गया था । 05 दिसंबर को वापस आकर थाना लैलूंगा में रिपोर्ट दर्ज कराने पर अज्ञात आरोपी के विरुद्ध धारा 363 भादवि के तहत अपराध कायम कर विवेचना में लिया गया। थाना प्रभारी लैलूंगा निरीक्षक मोहन भारद्वाज द्वारा गुम बालिका की सहेलियों से पूछताछ करने पर बालिका को पास्कल लकड़ा (उम्र 22 साल) द्वारा भाग ले जाने की जानकारी मिली । थाना प्रभारी द्वारा पास्कल लकड़ा का पता किया गया जिसके महाराष्ट्र में होने की जानकारी मिली । थाना प्रभारी द्वारा बालिका की पतासाजी के लिए दिगर प्रांत जाने टीम तैयार किया गया और पुन: संदेही पास्कल लकड़ा का पता लगाया गया जिसके वापस अपने घर लैलूंगा आ जाने की जानकारी मिली । तत्काल थाना प्रभारी द्वारा संदेही के घर दबिश दिया गया जहां संदेही पास्कल लकड़ा के घर पर बालिका मिली । बालिका का महिला अधिकारी से कथन कराया गया जिसमें बालिका ने पास्कल लकड़ा को शादी का प्रलोभन देकर सीतापुर ले जाना और वहां से महाराष्ट्र ले जाना बताई । बालिका के कथन, मुलाहिजा रिपोर्ट पर प्रकरण में धारा 366, 376, 376(2)(n) आईपीसी और 6 पोक्सो एक्ट जोड़ा गया तथा आरोपी पास्कल लकड़ा को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया, जहां आरोपी को जेल वारंट पर जेल दाखिल किया गया है ।