गाजे-बाजे के साथ निकली गणपति की सवारी, जयकारे से गूंजा शहर
रायपुर। श्रीगणेश चतुर्थी के अवसर पर श्रद्धा भक्ति का माहौल रहा। बाजे-गाजे के साथ भक्त भगवान श्रीगणेश की प्रतिमाओं को मूर्तिकारों के घर से पूजा पंडालों में ले जाकर विधि-विधान से स्थापित किया। सुबह से देर रात तक गणनायक की प्रतिमाएं स्थापित किए जाने का सिलसिला जारी रहा। श्रीगणेशोत्सव पर्व की छंटा बिखरने लगी है।
मंगलवार को श्रीगणेश चतुर्थी के अवसर पर सुबह से ही गणेश समितियों के सदस्य एवं आम लोग भगवान श्रीगणेश की मूर्तियां मूर्तिकारों के यहां से पूजा स्थल तक ले जाने व्यस्त रहे। इस दौरान बाजे-गाजे, भजनों एवं जयकारों की गूंज रही। कई समिति के पदाधिकारी एवं सदस्यों ने भव्य शोभायात्रा निकालकर गणनायक को पूजा पंडाल तक ले जाकर विधि-विधान से स्थापित किया।