कोटरीमाल में पीएम जनमन योजना के तहत ब्लॉक स्तरीय शिविर का आयोजन

Spread the love

घरघोड़ा (गौरीशंकर गुप्ता)। विलुप्त हो रही पिछड़ी जनजाति बिरहोर के विकास एवं उत्थान के लिए दिनांक 04 जनवरी को ग्राम पंचायत कोटरीमॉल में प्रधानमंत्री जनजाति आदिवासी न्याय महा अभियान के तहत बिरहोर जनजाति के विकास एवं उत्थान के लिए विशेष शिविर का आयोजन किया गया।

आपको बता दें कि यह महती योजना केंद्र सरकार की नई स्किम है, उक्त योजना के अंतर्गत 09 विभागों के अधिकारी-कर्मचारी सम्मिलित होकर 11 बिंदओं पर बिरहोर जाति की उन्नति के लिए कार्य करने की योजना बनाई गई है। जिसमें पंचायत विभाग, स्वास्थ्य, पीएचई, शिक्षा, कृषि, आदिवासी विकास इत्यादि सभी संबंधित विभागों के अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे और ग्राम के 09 बिरहोर परिवारों के 35 सदस्यों को योजना की जानकारी विस्तृत रुप से बताई गई। जिसमें बिरहोर परिवारों को 7 से 10 दिवस के भीतर केंद्र सरकार की महती योजनाओं का लाभ देने हेतु आवश्यक कदम उठाए जा रहे हैं। इस योजना में ऑन स्पॉट सर्विसेज में हेल्थ कैंप,आधार कार्ड,आयुष्मान कार्ड और उज्जवला तथा आवास एवं नल-जल का पंजीयन किया गया। इसके पूर्व भी ग्राम पंचायत कोटरीमाल में इस संबंध में विगत 25 दिसंबर को भी शिविर का आयोजन किया गया था। उक्त कार्यक्रम में विकासखंड स्तरीय नोडल अधिकारी के रूप में मुख्य कार्यपालन अधिकारी एस.एन.तिवारी और ग्राम स्तरीय नोडल विनय चौधरी और इसके सम्बंधित सभी विभागों के अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed