कांग्रेस जुमलेबाजी और झूठ की राजनीति नहीं करती: सैलजा

Spread the love

बिलासपुर । कांग्रेस की छत्तीसगढ़ प्रभारी कुमारी सैलजा ने बिलासपुर में केंद्र सरकार पर जमकर हमला बोलते हुए कहा कि कांग्रेस कभी जुमलेबाजी और झूठ की राजनीति नहीं करती, जो कहती है वह करती है। छत्तीसगढ़ में भी राहुल गांधी ने जो भी वादा किया था, उससे ज्यादा काम किया है। इसलिए कांग्रेस पर जनता को भरोसा है। उन्होंने कहा कि टिकट वितरण का काम सैलजा का नहीं है। टिकट की दावेदारी सभी कर सकते हैं। लेकिन कई मापदंडों के आधार हाईकमान टिकट वितरण करेगी।  सैलजा ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि राहुल गांधी ने छत्तीसगढ़ की जनता से जो वादा किया था, उससे ज्यादा कांग्रेस सरकार ने काम किया है। यही वजह है कि लोगों का रिस्पांस मिल रहा है। उन्होंने केंद्र सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि कांग्रेस कभी जुमलेबाजी और झूठ की राजनीति नहीं करती, जो कहती है वो करती है। पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह के कांग्रेस में अब सीएम के फेस कौन होगा के सवाल पर उन्होंने कहा कि डा. रमन सिंह अपनी पार्टी के सीनियर नेता है, फिर भी उनकी पार्टी में पूछपरख नहीं हो रही है। ऐसे में अजीब लगता है कि रमन सिंह कांग्रेस पर सवाल करे।
मंत्री टीएस सिंहदेव के सवाल पर उन्होंने कहा कि कांग्रेस में कोई डैमेज नहीं है तो इसमें कंट्रोल की क्या बात है। टीएस सिंहदेव पहले भी मंत्रीमंडल में रहे हैं, उनका सहयोग हमेशा रहा है। सब जानते हैं कि उनका स्टेटस है। समय-समय पर पार्टी विचार करती है और शीर्ष नेतृत्व को लगा कि उन्हें बड़ी जिम्मेदारी दी जानी चाहिए। कांग्रेस में कार्यकर्ताओं की पूछपरख नहीं होने और चुनाव के समय भीड़ का हिस्सा मानने के कारण असंतोष और नाराजगी के सवाल पर उन्होंने कहा कि कांग्रेस में किसी भी कार्यकर्ताओं में असंतोष जैसी स्थिति नहीं है। यह जरूर है कि कार्यकर्ताओं में एक उम्मीद रहती है। सभी की उम्मीद होती है कि उन्हें पार्टी से कुछ मिले। लेकिन, जब चुनाव आता है तो सभी मिल जुलकर मेहनत करते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *