ओलंपिक में 128 साल बाद खेला जाएगा टी20 क्रिकेट

Mumbai: International Olympic Committee (IOC) President Thomas Bach speaks during a press conference ahead of the upcoming 141st IOC session, in Mumbai, Friday, Oct. 13, 2023. (PTI Photo/Shashank Parade) (PTI10_13_2023_000267B)

Spread the love

मुंबई। लॉस एंजिलिस ओलंपिक खेल 2028 में क्रिकेट शामिल होने जा रहा है चूंकि अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति के कार्यकारी बोर्ड ने शुक्रवार को इस प्रस्ताव को मंजूरी दे दी। इससे 128 साल का ओलंपिक इतिहास फिर से बदल जाएगा। आईओसी के कार्यकारी बोर्ड की यहां थॉमस बाॅक की अध्यक्षता में बैठक हुई जिसमें टी20 क्रिकेट, बेसबॉल – साफ्टबॉल, फ्लैग फुटबॉल, लेक्रोस (सिक्सेस) और स्क्वाश को भी 2028 खेलों में शामिल करने को मंजूरी मिली। इस प्रस्ताव पर रविवार को आईओसी के सत्र के दौरान मतदान होगा। आईओसी के खेल निदेशक किट मैककोनेल ने कहा, ‘लॉस एंजेलिस समिति ने 5 खेलों का प्रस्ताव रखा जो ओलंपिक का हिस्सा हो सकते हैं। इसमें क्रिकेट भी शामिल है। ईबी (कार्यकारी बोर्ड) बैठक में इस मामले को उठाएगा।’ लॉस एंजेलिस-2028 ओलंपिक के आयोजकों ने 128 साल के इंतजार के बाद सोमवार को ओलंपिक में क्रिकेट को शामिल करने की सिफारिश की। क्रिकेट के मैच 1900 के पेरिस ओलंपिक खेलों में आयोजित किए गए थे।

40 साल बाद भारत में आईओसी सेशन

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद ने 9 अक्टूबर को एक आधिकारिक बयान जारी कर ग्रीष्मकालीन ओलंपिक में क्रिकेट को शामिल करने के अपने प्रस्ताव के बारे में जानकारी दी थी। इस दौरान बताया गया कि दो साल की प्रक्रिया के दौरान आईसीसी ने लॉस एंजेलिस-2028 की समिति के साथ मिलकर काम किया। बता दें कि भारत लगभग 40 वर्षों के अंतराल के बाद आईओसी सत्र की मेजबानी कर रहा है। आईओसी का 86वां सत्र 1983 में दिल्ली में आयोजित किया गया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *