ऑस्ट्रेलिया ने भारत को सात विकेट से हराकर जीती टी-20 सीरीज
मुंबई। ऑस्ट्रेलिया महिला क्रिकेट टीम ने तीसरे टी-20 मैच में भारतीय महिला क्रिकेट टीम को 7 विकेट से हराते हुए सीरीज को 2-1 से अपने नाम किया। नवी मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम पर खेले गए मैच में भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 147/6 का स्कोर बनाया था। जवाब में कप्तान एलिसा हीली (55) और बेथ मूनी (52*) की पारी की बदौलत कंगारू टीम ने लक्ष्य हासिल किया। इसके साथ ही ऑस्ट्रेलिया ने भारत के खिलाफ 5वीं टी-20 सीरीज जीती है। बता दें कि भारत ने मेजबान ऑस्ट्रेलिया के विरुद्ध 2016 में अपनी इकलौती टी-20 सीरीज 2-1 से जीती थी।
ऐसा रहा रोचक मुकाबला
भारत ने पॉवरप्ले के बाद शफाली वर्मा के विकेट के नुकसान पर 51 रन बनाए। सधी हुई शुरुआत के बाद भारतीय पारी लड़खड़ा गई और 66 रन तक टीम ने अपने 4 विकेट खो दिए। मुश्किल घड़ी में ऋचा घोष ने 34 रन की पारी खेलकर टीम को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया। जवाब में हीली और मूनी ने पहले विकेट के लिए 85 रन की साझेदारी की। जोरदार शुरुआत के बाद ऑस्ट्रेलिया ने 18.4 ओवर में लक्ष्य हासिल कर लिया।
मेगन बनी सबसे ज्यादा विकेट लेने वाली गेंदबाज
ऑस्ट्रेलिया की मेगन शुट्ट ने अपने 4 ओवर में 36 रन देते हुए 1 विकेट लिया। उनके अब 105 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में 132 विकेट हो गए हैं। उन्होंने विकेटों के मामले में निदा डार (130) को पीछे छोड़ा है। शुट्ट के बाद दूसरी सर्वाधिक विकेट वाली ऑस्ट्रेलियाई एलिस पेरी (123) है।
ऋचा घोष ने खेली उम्दा पारी
विकेटकीपर बल्लेबाज घोष ने 28 गेंदों पर 34 रन की पारी खेली, जिसमें 2 चौके और 3 छक्के शामिल रहे। इस बीच उन्होंने 9वें विकेट के लिए 36 रन की साझेदारी की थी। घोष ने ऑस्ट्रेलिया के विरुद्ध 13 टी-20 पारियों में 261 रन बनाए हैं।
हीली और मूनी ने खेली अर्धशतकीय पारी
लक्ष्य का पीछा करते हुए हीली ने अपने चिर-परिचित आक्रामक अंदाज में बल्लेबाजी की और ऑस्ट्रेलिया ने पॉवरप्ले के बाद बिना विकेट गंवाए 54 रन जोड़े। हीली ने भारतीय गेंदबाजों की जमकर खबर ली और 34 गेंदों पर ही अपना अर्धशतक पूरा किया। वह 38 गेंदों पर 55 रन की पारी खेलकर आउट हुई। यह उनके टी-20 अंतरराष्ट्रीय करियर का 17वां अर्धशतक रहा। मूनी ने भी 52 रनों की नाबाद पारी खेलकर अपनी टीम को जीत दिलाई।