आपके जींस पैंट की रंगत उड़ रही तो अपनाइए जरूरी टिप्स

Spread the love

ब्लैक जींस को लेकर ये आम धारणा है कि इसे पहनने के कुछ समय बाद इसका रंग फेड हो जाता है। अब हम जींस के फेड हुए कलर का तो कुछ नहीं कर सकते, लेकिन आपको कुछ ऐसे टिप्स जरूर बता सकते हैं जिनकी मदद से आप ब्लैक जींस का कलर फेड होने से रोक सकते हैं और जरुरत पड़ने पर जींस को फिर से डाई भी कर सकते हैं।
जींस डाई करने के लिए समय निकालें
ये सबसे जरूरी बात है। जब भी आप अपनी जींस को डाई करना चाहें, तो सबसे पहले उसके लिए आपको समय की जरुरत है। याद रखिए ये काम जल्दबाजी का नहीं है। आप वो वक्त चुनें, जब आपके पास कुछ घंटे का समय हो। जींस को डाई करने से पहले उसे अच्छी तरह से धो लें। इसका कारण यह है कि अगर आपकी जींस गंदी है, तो वो डाई को अच्छी तरह से नहीं सोख पाएगी और आपकी सारी मेहनत बेकार हो जाएगी।
सही डाई कलर का चुनाव करें
जींस डाई करने से पहले आपको सही डाई कलर का चुनाव करना आना चाहिए। आपको डाई कलर लिक्विड और पाउडर दोनो फॉर्म में मिल जाएंगे। डाई का इस्तेमाल करने से पहले आपको उसके बॉक्स पर लिखे इन्सट्रक्शन को भी ध्यान से पढ़ लेना चाहिए। ये इसलिए जरूरी है क्योंकि लिक्विड डाई ज्यादा कंसंट्रेट होती है। पहले से ही पानी में घुले होने के कारण इसे कम यूज करना होता है। वहीं, अगर आप पाउडर डाई का चुनाव कर रहे हैं, तो आपको उसे पहले गरम पानी में घोलना होता है। इसके अलावा पानी और डाई की मात्रा का ध्यान रखना भी बेहद आवश्यक है।
जरूरी चीजों को इकट्ठा करना
जींस डाई करने से पहले इस्तेमाल में आने वाली सभी जरूरी चीजों को एकत्रित कर लें। आपको डाई करने के लिए मेटल की एक बड़ी चम्मच, रबर के ग्लव्स, टब और न्यूजपेपर जैसी चीजों की जरुरत पड़ेगी। आप जिस जगह पर डाई करने जा रहे हैं, वहां न्यूजपेपर बिछा लें, ताकि डाई फर्श पर न लगे।
जींस को कलर सोखने दें
डाई के बॉक्स पर लिखे इन्सट्रक्शन के अनुसार जींस को कलर सोखने दें। याद रखिए जींस जितनी देर तक सोखेगी, आपको कलर भी उतना ही डार्क मिलेगा। बस टब या बाल्टी में जींस डालने के बाद उसे बीच बीच में चलाते रहें, ताकि पूरी जींस एकसमान तरीके से डाई होगी। आप चाहें तो डाई फिक्सेटिव का भी इस्तेमाल कर सकते हैं, जो जींस पर कलर को रोकने का काम करेगा।
जींस को धोएं और सुखाएं
डाई करने के बाद जींस को ठंडे पानी में धोएं। धोने के लिए जेंटल डिटर्जेंट का प्रयोग करें। अगर आप वॉशिंग मशीन में जींस को धो रहे हैं तो उसके साथ कोई अन्य कपड़ा न धोएं। ड्रायर का प्रयोग करते समय भी इस बात का ध्यान अवश्य रखें।
ये तो हुआ ब्लैक जींस को फिर से डाई करना। अब हम आपको बताते हैं कि किस तरह आप छोटी छोटी बातों का ध्यान रखकर ब्लैक जींस को फेड होने से बचा सकते हैं।
विनेगर और नमक से सेट करें डाई कलर
नई ब्लैक जींस को पहनने से पहले ठंडे पानी में एक कप विनेगर और एक चम्मच नमक डालकर जींस को उल्टा कर इसमें डाल दें। ये आपके डाई कलर को सेट करने का एक कारगर उपाय है। विनेगर और नमक, जींस के डाई कलर के लिए एक सीलेंट की तरह काम करते हैं, जिससे आपकी जींस का रंग फेड नहीं होता।
जींस को पहनने से पहले धोएं
नई जींस को पहनने से पहले ठंडे पानी से धोने से जींस के ऊपर लगी एक्सट्रा डाई निकल जाती है। जींस को धोते समय आप फेब्रिक प्रोटेक्टर स्प्रे या डाई फिक्सेटिव का इस्तेमाल कर सकते हैं। ये दोनों जींस के कलर को फेड होने से रोकते हैं।
हाई-क्वालिटी लिक्विड डिटर्जेंट का इस्तेमाल करें
आपको शायद ये जानकारी नहीं होगी कि डार्क और ब्लैक कलर के कपड़ों के लिए हाई-क्वालिटी लिक्विड डिटर्जेंट भी आते हैं। इस तरह के डिटर्जेंट पानी में मौजूद क्लोरीन को डीएक्टिवेट कर देते हैं, जिससे कपड़ों का रंग फेड नहीं होता।
सफाई के अन्य तरीके इस्तेमाल करें
वॉशिंग मशीन की जगह जींस को हाथ से धोना ज्यादा बेहतर है। जींस को ज्यादा धोने की बजाय कई अन्य तरीकों से भी उसे साफ रखा जा सकता है। जींस को भाप देने से उसकी बदबू और सिकुड़न दोनों खत्म हो जाती है। इसके अलावा ड्राईक्लीनिंग भी एक अच्छा विकल्प है।
जींस को धूप में न सुखाएं
ऐसा माना जाता है कि गर्मी की वजह से सबसे ज्यादा कपड़ों का रंग फेड होता है। इसलिए जींस को धोने के बाद वॉशिंग मशीन में ड्रायर करते समय ये ध्यान अवश्य रखें कि जींस को ड्रायर में ज्यादा समय के लिए न छोड़ें। आप चाहें तो जींस को ड्रायर करने के बजाय सीधे सूखने के लिए भी डाल सकते हैं। लेकिन जींस को सूखाते वक्त इस बात का ध्यान रखें कि उसे ऐसी जगह सुखाएं जहां ज्यादा धूप न आती हो। सूरज की यूवी किरणें कपड़ों को और भी ज्यादा फेड करती हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *