कार की ठोकर से स्कूटी सवार यू-ट्यूबर की मौत, रिपोर्ट दर्ज
कांकेर। शहर के सिटी सेंटर के पास 8 जुलाई को लापरवाह कार चालक ने स्कूटी पर सवार यू टूबर को अपनी चपेट में ले लिया था। एक्सीडेंट की शिकार हुई यू टूबर के भाई 13 जुलाई को कांकेर थाना पहुंचकर घटना की जानकारी दिया। पुलिस ने आरोपी वाहन चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर विवेचना में लिया है। कांकेर थाना में 13 जनवरी को शिकायत करने पहुँचे मोहपुर के तालाबपारा निवासी 34 वर्षीय इंदेश वट्टी पिता नंदूराम वट्टी ने पुलिस को बताया कि मेरी छोटी बहन इंदू वटटी जो यूटूबर थी, वह 6 जुलाई को रात साढ़े 9 बजे फिल्म देखने स्कूटी क्रमांक सीजी 19 बीएल 7480 से सीटी सेंटर जा रही थी, तभी सीटी सेंटर के सामने मेन रोड में सेलेरियों कार क्रमांक सीजी 19 बीपी 4829 का चालक अपने कार को तेजगति एवं लापरवाही पूर्वक चलाते हुए इंदू वट्टी की स्कूटी को ठोकर मारकर एक्सीडेंट कर दिया जिससे इंदू वटटी स्कूटी से गिर गई, गिरने से उसके सिर एवं हाथ पैर में चोट लगी। घटना को सैययद समीर अली एवं अन्य लोग देखे व जानते है, जो घायल इंदू वटटी को कांकेर अस्पताल ले जाकर ईलाज के लिये भर्ती कराए। चिकित्सकों ने प्रारंभिक जाँच के उपरांत घायल यू टूबर को रायपुर रिफर कदर दिया और रायपुर में ईलाज के दौरान 8 जुलाई की रात पौने 8 बजे मृत्यु हो गई, जिसका पोस्ट मार्टम केडीएस अस्पताल रायपुर में हुआ। मेरी बहन को लापरवाही पूर्वक कार चलाकर एक्सीडेंट करने वाले सेलेरियों कार क्रमांक सीजी 19 बीपी 4829 के चालक के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की माँग किया। प्रार्थी की मौखिक रिपोर्ट पुलिस ने आरोपी के खिलाफ अपराध धारा 281,106(1) बीएनएस का अपराध पंजीबद्व कर विवेचना में लिया गया ।