February 25, 2025

युवा समाज सेवी बसंत अग्रवाल ने बागेश्वर धाम में किया प्रधानमंत्री मोदी का स्वागत

0
basant ji
Spread the love

रायपुर। छतरपुर, मध्य प्रदेश बागेश्वर धाम में आज एक ऐतिहासिक और पावन अवसर पर देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का भव्य स्वागत किया गया। इस अवसर पर श्री बागेश्वर धाम कैंसर अस्पताल एवं रिसर्च इंस्टिट्यूट का विधिवत भूमि पूजन संपन्न हुआ। यह संस्थान देशभर के कैंसर रोगियों को अत्याधुनिक चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध कराएगा और जनसेवा के नए आयाम स्थापित करेगा।

प्रधानमंत्री मोदी का भव्य स्वागत: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वागत के दौरान वरिष्ठ समाजसेवी बसंत अग्रवाल ने विशेष रूप से उनका अभिनंदन किया। इस मौके पर हेमेंद्र साहू, आजाद गुर्जर, आशीष सोनी, जिवेश अग्रवाल सहित अनेक गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।

महान संतों और वरिष्ठ नेताओं की उपस्थिति: इस भव्य कार्यक्रम में स्वामी रामभद्राचार्य, साध्वी ऋतंभरा, मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव, सांसद वी.डी. शर्मा, केंद्रीय एवं राज्य सरकार के कई मंत्री, प्रशासनिक अधिकारी और समाजसेवी उपस्थित रहे। बुंदेलखंड के लिए वरदान बनेगा कैंसर अस्पताल: श्री बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पं. धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की अगुवाई में इस परियोजना का उद्देश्य गरीब एवं जरूरतमंद लोगों को नि:शुल्क एवं सुलभ उपचार उपलब्ध कराना है। यह संस्थान बुंदेलखंड सहित पूरे देश के लिए वरदान साबित होगा और आधुनिक चिकित्सा सुविधाओं से कैंसर जैसी घातक बीमारी से लडऩे में मदद करेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *