फांसी पर झूल गया युवा इंजीनियर, मामला रकम लेनदेन से जुड़ा
महासमुंद। शहर के युवा इंजीनियर की लाश सोमवार को महावीर कॉलोनी स्थित उसके निवास में लटकती मिली। दरअसल पूरा मामला रकम लेनदेन और ब्याज से जुड़े होने की बात सामने आई है। युवा इंजीनियर के पास से पुलिस द्वारा जब्त किए गए मोबाईल और 3-4 पन्ने के सुसाइड नोट में यह बातें सामने आई है। मामले में पुलिस जांच कर रही है। मिली जानकारी के अनुसार शहर के महावीर पार्क निवासी इंजीनियर अनिमेश रघुवंशी ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।
मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले में मृतक का फोन और सुसाइड नोट जब्त कर मामले की जांच कर रही है। सुसाईड नोट में लिखे गए आत्महत्या के कारणों को जानने इष्टमित्र और रिश्तेदार काफी प्रयास करते रहे। लेकिन, कोतवाली पुलिस द्वारा उन्हें जांच होने का हवाला देते हुए टालते रहे। बाद में पुलिस अधीक्षक द्वारा मृतक के परिजनों को सुसाइड नोट पढ़कर सुनाया गया। जिसमें शहर के नामचीन लोगों से काफी अधिक ब्याज दर पर पैसे उधार पर लेने और ब्याज देने को लेकर उनके दबाव की जानकारी अपुष्ट तौर पर प्राप्त हुई है। कुछ नाम भी सामने आए हैं जिन्हें मृतक द्वारा ब्याज के तौर पर भारी भरकम रकम साप्ताहिक भुगतान की जा रही थी। मामले में रकम देने वालों और ब्याज की वसूली के लिए दबाव में मानसिक तौर पर प्रताड़ित होने की बात सामने आ रही है।