यीशा और कृति की तूफानी बल्लेबाजी, छत्तीगसढ़ ने पांडेचेरी को 98 रन से हराया
वुमेंस अंडर-23 टी-20 क्रिकेट
रायपुर(न्यूज टर्मिनल)। बीसीसीआई द्वारा आयोजित वुमेंस अंडर-23 टी-20 क्रिकेट टुर्नामेंट 2024-25 का का आयोजन 5 जनवरी से किया जा रहा है जिसमें छत्तीसगढ़ टीम का तीसरा मैच 08 जनवरी को कटक में छत्तीसगढ़ और पांडेचेरी के बीच खेला गया। जिसमें छत्तीसगढ़ की टीम ने 98 रनों से जीत दर्ज की।
Women’s Under-23 T-20 : छत्तीसगढ़ ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। छत्तीसगढ़ ने 20 ओवरों में 3 विकेट खोकर 153 रन बनाए। यीशा भारती देवांगन ने नाबाद 58 रन बनाए, कृति गुप्ता ने 45 रन और ऐश्वर्या सिंह ने 28 रन का योगदान दिया। पांडेचेरी अंडर 23 की गेंदबाजी में तेजस्वनी, शर्ली और नंदिनी ने एक-एक विकेट लिया।
Women’s Under-23 T-20 : 154 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी पांडेचेरी अंडर 23 की टीम 20 ओवरों में 8 विकेट के नुकसान पर सिर्फ 55 रन ही बना सकी। पांडेचेरी की ओर से सुस्मिता ने सर्वाधिक 14 रन बनाये। छत्तीसगढ़ की गेंदबाजी शानदार रही, जिसमें कृति गुप्ता ने 4 विकेट, पहल टंडन और साक्षी शुक्ला ने 2-2 विकेट लिए। इस तरह छत्तीसगढ़ ने यह मैच 98 रनों से जीत लिया।