चेम्बर भवन में आयकर पर कार्यशाला ; नियमों में परिवर्तन, विवाद से विश्वास स्कीम, एडवांस टैक्स के संबंध में दी जानकारी
रायपुर। छत्तीसगढ़ चेम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के प्रदेश अध्यक्ष अमर पारवानी, महामंत्री अजय भसीन, कोषाध्यक्ष उत्तमचंद गोलछा, कार्यकारी अध्यक्ष राजेंद्र जग्गी, विक्रम सिंहदेव,राम मंधान, मनमोहन अग्रवाल ने बताया कि आज सोमवार, दिनांक 25 नवम्बर, 2024 को शाम 4.00 बजे चेम्बर कार्यालय, चै.देवीलाल व्यापार उद्योग भवन, बाम्बे मार्केट, रायपुर में आयकर कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला में आयकर नियमों में परिवर्तन, विवाद से विश्वास स्कीम 2024 एवं एडवांस टैक्स(अग्रिम कर) के संबंध में विस्तृत जानकारी दी गई।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि– मुख्य आयकर आयुक्त श्रीमती अपर्णा करण , विशिष्ट अतिथि- प्रधान आयकर आयुक्त प्रदीप एस.हेड़ाऊ , संयुक्त आयकर आयुक्त श्री बीरेन्द्र कमार एवं आयकर अधिकारी श्री जितेन्द्र कुमार , श्री राहुल पटेल एवं श्री अमरेश कुमार प्रमुख रूप से उपस्थित थे। चेम्बर प्रदेश अध्यक्ष श्री अमर पारवानी ने आयकर कार्यशाला में उपस्थित आयकर विभाग के मुख्य आयकर आयुक्त, प्रधान आयकर आयुक्त, संयुक्त आयकर आयुक्त एवं आयकर अधिकारियों को पुष्पगुच्छ एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। श्री पारवानी नेे उपस्थित सदस्यों को बताया कि आज की कार्यशाला में आयकर नियम में परिवर्तन, विवाद से विश्वास स्कीम 2024 तथा एडवांस टैक्स के बारे में विस्तृत जानकारी दी जायेगी। मुख्य आयकर आयुक्त श्रीमती अपर्णा करण जी ने अपने उद्बोधन में कहा कि आप सभी व्यापारीगण बहुत ही जागरूक हैं एवं शासन के राजस्व को बढ़ाने में आपकी बहुत बड़ी भूमिका है। आप छत्तीसगढ़ को देश का नंबर-1 राज्य के रूप में देखना चाहते हैं तो आयकर का भुगतान पूरी ईमानदारी से करें जिससे कि प्रदेश एवं देश का विकास हो। यदि आयकर संबंधी आपकी कोई भी समस्या हो या सुझाव हो तो हमारे कार्यालय में लिखित में देकर शंका समाधान कर सकते हैं। प्रधान आयकर आयुक्त श्री प्रदीप हेड़ाऊ जी ने कहा कि वर्तमान में छत्तीसगढ़ में 7500 अपीलें लंबित हैं। पिछली स्कीम 2020 में इस स्कीम को अच्छा प्रतिसाद मिला था। आप सभी इस स्कीम का लाभ उठायें। संयुक्त आयकर आयुक्त श्री बीरेन्द्र कुमार ने विवाद एवं विश्वास 2024 स्कीम के बारे में विस्तार से जानकारी देते हुए बताया कि जिन करदाताओं की अपील 22 जुलाई 2024 से लंबित हैं वे इस स्कीम का फायदा ले सकते हैं, इस स्कीम में ब्याज एवं पेनाल्टी पूर्ण रूप से माफ है। इसमें सर्च से संबंधित अपील शामिल नहीं किये गये हैं। इसे 31 दिसम्बर 2024 तक फार्म-1 फाइल कर आनलाइन जमा किया जा सकता है। यह फार्म प्राधिकृत अधिकारी के समक्ष प्रस्तुत किया जायेगा। श्री अमरेश कुमार आयकर अधिकारी ने आयकर के नियमों में परिवर्तन के बारे में विस्तृत देते हुए कर की दरों में जो परिवर्तन की जानकारी दी एवं बताया कि टीडीएस की दरों में कमी की गई है जैसे कि कमीशन में 5 प्रतिशत टीडीएस को अब 1 अक्टूबर 2024 से 2 प्रतिशत किया गया है। कार्यक्रम का संचालन एवं आभार प्रदर्शन चेम्बर प्रदेश महामंत्री श्री अजय भसीन ने किया। इस अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष अमर पारवानी, महामंत्री अजय भसीन, कोषाध्यक्ष उत्तमचंद गोलछा, कार्यकारी अध्यक्ष राजेंद्र जग्गी, विक्रम सिंहदेव,राम मंधान, मनमोहन अग्रवाल एवं पदाधिकारीगण, चेम्बर के टेक्नीकल टीम के सदस्य सीए मुकेश मोटवानी, सीए साक्षीगोपाल अग्रवाल, सीए मोहित रामानी एवं विभिन्न एसोसियेशनों के प्रतिनिधियों सहित बड़ी संख्या में व्यापारीगण उपस्थित रहे।