उस्मान बेग के प्रयास से घरघोड़ा नगर में बिछा हाईमास्क लाइट का जाल
दुर्गा मंदिर चौक के बाद अब छाल रोड बाइपास में विधायक लालजीत सिह राठिया द्वारा हाई मास्क लाइट का शुभारंभ
जल्द पूरे घरघोड़ा नगर के तरह हॉस्पिटल चौक में भी होगा शुभारंभ
घरघोड़ा(गौरी शंकर गुप्ता)। पूरे नगर क्षेत्र में हाईमास्क का जाल बिछाने का दौर चालू है, यह कार्य उस्मान बेग पार्षद वार्ड 6, उपाध्यक्ष नगर पंचायत के मांग पर विधायक के सक्रिय सहयोग व साथ से संभव हो रहा है । घरघोड़ा शहर एरिया बाइपास छाल रोड व दुर्गा मंदिर पास में हाई मास्क लाइट का उद्घाटन विधायक लालजीत राठिया के हाथों संपन्न हुआ। उद्घाटन समारोह में ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष शिव शर्मा, नगर पंचायत अधक्ष्य सुरेंद्र, सोमदेव मिश्रा, राजा शर्मा के साथ उस्मान बेग व टीम, जन प्रतिनिधि गण स्थानीय नागरिकों, प्रशासनिक अधिकारियों और एनटीपीसी के प्रतिनिधियों की उपस्थिति रही।हाई मास्क उद्घाटन के मौके पर विधायक लालजीत सिह राठिया ने कहा, “यह परियोजना हमारे क्षेत्र के लिए बहुत महत्वपूर्ण है। क्षेत्रवासियों की सुरक्षा और इलाके में बेहतर रोशनी सुनिश्चित करने के लिए इस हाई मास्क लाइट का लगना आवश्यक था। मैं उस्मान के प्रयास की सराहना करते हुए एनटीपीसी का आभार व्यक्त करता हूँ कि उन्होंने इस पहल को प्रशासन के सहयोग से लागू किया। इससे जहां एक ओर रात के समय सुरक्षा में बढ़ोतरी होगी, वहीं यातायात की व्यवस्था भी सुधरेगी।” विधायक लालजीत ने यह भी कहा कि यह कदम न केवल स्थानीय लोगों के लिए, बल्कि यात्रियों के लिए भी सुरक्षा की दृष्टि से महत्वपूर्ण है।वही पार्षद व युवा नेता उस्मान बेग ने कहा, “यह लंबे समय से हमारे क्षेत्रवासियों का एक सपना था, जो हमारे कार्यकाल में सच हुआ। मैंने यह मुद्दा विधायक महोदय के सामने उठाया था, और उनके सक्रिय सहयोग और प्रशासन, एनटीपीसी के प्रयासों से यह परियोजना आज धरातल पर आई है।
इससे हमारे नगर के नागरिकों और यात्रियों को रात के समय बेहतर रोशनी मिलेगी, जिससे सड़क दुर्घटनाओं में कमी आएगी और अपराध पर भी नियंत्रण पाया जा सकेगा।”इस अवसर पर उपस्थित स्थानीय नागरिकों ने भी इस परियोजना को लेकर खुशी का इज़हार किया। उन्होंने कहा कि इस हाई मास्क लाइट के लगने से इलाके की रात की रोशनी और सुरक्षा दोनों में सुधार होगा। इससे खासकर महिलाओं और बुजुर्गों को यात्रा करने में सहूलियत होगी।वही उस्मान बेग ने बताया की जल्द ही धर्मजयगढ़ रोड स्थित शासकीय हॉस्पिटल चौक में भी हाई मास्क लाइट लग कर तैयार हो जाएगी व मरीजों आम नागरिकों को इसका लाभ मिलेगा ।।हाईमास्क लाइट वर्तमान में दुर्गा चौक, बाईपास छाल रोड चौक गोहड़ी डिपा व इससे पूर्व में घरघोड़ा नगर में वार्ड 6 स्थित हाई स्कूल चौक, कारगिल चौक, हुक्मी कालोनी चौक, जय स्तंभ चौक पर लगा हुआ है व कुछ दिनों में हॉस्पिटल चौक में भी लगा मिलेगा वही भविष्य में साहू मोहला व मिशन स्कूल चौक में मिनी हाईमास्क वही बस स्टैंड, प्रज्ञा स्कूल चौक व अम्बेडकर चौक पास बड़ा हाई मास्क लाइट लगेगा जिसके लिए प्रयास जोरो पर है।