सिगरेट पीने पर टोका तो बड़े भाई और मां को मौत के घाट उतारा

Spread the love

संदेहास्पद हत्या की गुत्थी बस्तर पुलिस ने 24 घंटे में सुलझाया

जगदलपुर। 11 जून को अनुपमा चौक के समीप एक मकान में संदेहास्पद हत्या की गुत्थी को बस्तर पुलिस ने 24 घंटे में सुलझा दी है। पुलिस अधीक्षक शलभ सिन्हा ने घटना की खुलासा करते हुए बताया कि बेटा ही निकला मां और बड़े भाई हत्यारा। पुलिस ने आरोपी नितेश गुप्ता उर्फ गोलू को गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया गया जहां से उसे जेल भेज दिया गया है। दरभा थाना क्षेत्र के बाडऩपाल में एक महिला की हुई हत्या की भी गुत्थी को सुलझाने में भी पुलिस को सफलता मिली है। महिला का हत्यारा उसका पति सोमारू कवासी ही निकला जिसे जेल भेज दिया गया है।
अनुपमा चौक में 11 जून को दोहरे हत्याकाण्ड के संबंध में बस्तर पुलिस अधीक्षक श्री सिन्हा ने खुलासा करते हुए पत्रकारों को बताया कि 11 जून की रात गायत्री गुप्ता एवं इसका बड़ा बेटा निलेश गुप्ता एक शादी समारोह में गये थे। इसका छोटा बेटा नितेश गुप्ता जो अपने दोस्तों के साथ कहीं गया हुआ था। शादी समारोह से आने के बाद सभी घर में सो गये।
देर रात दोनों भाईयों में हुई विवाद
आरोपी ने पूछताछ के दौरान बताया कि रात्रि ढाई बजे नितेश सिगरेट पीने उठा था। सिगरेट पीने के बाद के घर के आंगन में खड़ा था इस दौरान इसके बड़े भाई निलेश का नींद खुला तो घर का दरवाजा खुला होने पर वह भी आंगन में निकला तो वहां अपने छोटे भाई को देखा तो पुछा कि यहां क्या कर रहा है तब आरोपी नितेश ने कहा कि सिगरेट पीने की बात बड़े भाई ने रोक टोक किया तो दोनों के बीच विवाद हो गई और विवाद इतना बढ़ गया कि छोटे भाई ने बर्तन से प्राणघातक हमला कर बड़े भाई का हत्या कर दिया। दोनों के विवाद को सुलझाने की प्रयास कर रही गायत्री गुप्ता पर भी प्राण घातक हमला कर मौत के घाट उतारा। इस प्रकार से बेटा ने मां और भाई को मौत के घाट उतारा।
बचाव के लिये बेहोशी का नाटक:-
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि मां और भाई की मौत के बाद अपना बचाव के लिये षडयंत्र रचा और घर का सारा सामान फैला दिया और लूटपाट होने की साजिश रची और हत्यारा स्वयं को एक रस्सी से हांथ पांव बांधकर बाथरूम में बेहोशी का नाटक किया। पुलिस ने जब इसे कड़ाई से पुछताछ की तो वारदात को अंजाम देने की बात स्वीकार किया।
दोनों भाई में विवाद के हालात
पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि दोनों भाई के 6 माह से विवाद चल रहा था दोनों के बीच संबध ठीक नहीं था। हत्यारा जो साढ़े 6 लाख के कर्ज था जिसको लेकर तनाव में रहता था और अपनी संपत्ति बेचने को लेकर प्रयास कर रहा था। इन सारी घटना का मुख्य कारण पारिवारिक विवाद संपत्ति बंटवारे की ओर इशारा करता है।
चार टीम का प्रयास लाया रंग
पुलिस अधीक्षक ने मामले को पर्दाफाश करने अलग-अलग चार टीम गठित किया। जिसमें एक साईबर, दूसरा टीम सीसीटीवी फुटेज तीसरी टीम फील्ड में तो चौथी टीम हॉस्पिटल में आरोपी से पुछताछ कर रही थी। इन सबके प्रयास ने 24 घंटे में घटना का पर्दाफाश हुआ मां और भाई का हत्यारा भेजा गया जेल।
गला घोंटकर पत्नी का हत्या, आरोपी गिरफ्तार

दरभा थाना क्षेत्र के बाडऩपाल में एक महिला की हत्या मामले की भी गुत्थी सुलझा दी है। श्री सिन्हा ने बताया कि बिड़ेकवासी की हत्या इसका पति सोमारू कवासी ने गला घोंटकर किया था। यह घटना भी पारिवारिक विवाद में घटित हुई थी। आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *