महावीर एनर्जी के खिलाफ ग्रामीण हुए लामबंद , घरघोड़ा से छाल मार्ग को बाधित कर किया चक्का जाम
घरघोड़ा (गौरी शंकर गुप्ता ) । घरघोड़ा से महज 13 किलोमीटर की दूरी पर स्थित महावीर एनर्जी प्राइवेट लिमिटेड के खिलाफ में ग्रामीणों ने मोर्चा खोल दिया है ग्रामीणों का आरोप है की महावीर एनर्जी प्राइवेट लिमिटेड अपने प्लांट के अंदर में कोलवासरी का नियम विरुद्ध निर्माण कर रही है जिसका विरोध महावीर एनर्जी प्राइवेट लिमिटेड के आसपास के प्रभावित ग्रामीणों के द्वारा किया जा रहा है नवापारा में घरघोड़ा से छाल मार्ग को बाधित कर चक्का जाम कर दिया किया गया है ग्रामीणों ने कहा की छत्तीसगढ़ में सर्वाधिक उद्योग व फैक्ट्री है बात करें तो रायगढ़ जिला की तो इसका नाम प्रथम आता है जिस प्रकार रायगढ़ जिले में सैकड़ो की संख्या में छोटे बड़े उद्योग लगे हुए हैं उन उद्योगों के निकलने वाले काले जहर से
रायगढ़ जिले वासियों का जीना दुश्वार हो चुका है एक तरफ सांस लेने के लिए शुद्ध ऑक्सीजन नहीं बची है वहीं दूसरी ओर उद्योगों द्वारा एनजीटी के और पेशा कानून के नियमो को ताक पर रखते हुए कोलवासरी का निर्माण किया जा रहा है जिसका विरोध क्षेत्र के ग्रामीणों द्वारा किया जा रहा है कुछ दिन पूर्व ही ग्रामीणों द्वारा महावीर एनर्जी द्वारा कोलवाशरी निर्माण को बंद कराने हेतु अनुविभागीय अधिकारी राजस्व घरघोड़ा को पत्र के माध्यम से ज्ञापन दिया गया था उसके बावजूद भी महावीर एनर्जी द्वारा धड़ल्ले से कोलवाशरी का निर्माण किया जा रहा है जिसको देखते हुए काम बंद कराने के लिए घरघोड़ा से छाल मार्ग को बाधित कर चक्का जाम किया गया है ग्रामीणों का स्पष्ट कहना है कि इस क्षेत्र में और किसी भी प्रकार के उद्योग एवं कोलवासरी लगने नहीं देंगे और महावीर एनर्जी द्वारा जबरन यदि निर्माण किया जाता है तो आमरण अन शन पर बैठने की बात सामने आ रही है समाचार लगने तक चक्का जाम जारी है अब देखना यह है कि शासन प्रशासन किस प्रकार मामला को सुलझाती है ।