अंडर-19 एलिट ग्रुप इंटर डिस्ट्रीक्ट टुर्नामेंट : प्लेट कंबाइंड और भिलाई फाइनल में

Spread the love

रायपुर। छत्तीसगढ़ स्टेट क्रिकेट संघ द्वारा आयोिजत अंडर-19 एलिट ग्रुप इंटर डिस्ट्रीक्ट टुर्नामेंट 2024 का फाइनल मुकाबला 27 जून से चार दिवसीय मैच बीच प्लेट कंबाइंड और भिलाई के बीच शहीद वीर नारायण सिंह अंर्तराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम, रायपुर में खेला जायेगा।

पहला सेमीफाइल : भिलाई ने बिलासपुर को 10 विकेट से हराया

पहले सेमीफाइल में भिलाई ने बिलासपुर को 10 विकेट से हराकर फाइनल में जगह बनाई। जिसमें बिलासपुर ने अपनी पहली पारी में 49.1 ओवरों में 10 विकटे के नुकसान पर 193 रन बनाये। जिसमें ऋशभ षर्मा ने 58 रन तथा विवेक यादव ने 51 रनों का योगदान दिया। भिलाई की ओर से चंद्रभुशण साहु ने 4 तथा आयुश कुमार सिंह ने 3 विकेट प्राप्त किये। भिलाई ने अपनी पहली पारी में 110.3 ओवरों में 10 विकेट के नुकसान पर 377 रन बनाये। भिलाई की ओर से आलोक गुप्ता ने 124 रन तथा साहिल रजत शरीफ ने 92 रन बनाये। वहीं बिलासपुर की ओर से अंकित कुमार, धनंनजय नायक तथा ओम वैश्णव ने 3-3 विकेट चटकाये।

बिलासपुर ने अपनी दुसरी पारी में 41.3 ओवरों में 10 विकेट के नुकसान पर 184 रन बनाये। बिलासपुर की अेार से उपेन्द्र कुमार यादव ने 45 रन तथा धनंनजय नायक ने 36 रन बनाये। वहीं भिलाईकी आरे से अभ्यदु य सिंह ने 4 विकटे , कुमार इषान तथा इलेश कुषवाहा ने 3-3 विकटे पा्र प्त किये। 1 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भिलाई ने पारी की पहली ही बाॅल पर 4 रन बनाकर मैच 10 विकेट से जीत लिया।

दूसरा सेमीफाइल : प्लेट कंबाइंड ने महासमुंद को 55 रनों से दी मात

दूसरे सेमीफाइल में प्लेट कंबाइंड ने महासमुंद को 55 रनों से हराकर फाइनल में पहूंचा। महासमुंद ने टाॅस जीतकर पहले क्षत्रेरक्षण करने का निर्णय लिया। प्लेट कंबाइंड ने अपनी पहली पारी में 49 ओवरों में 10 विकेट खोकर 186 रन बनाये। प्लेट कंबाइंड की ओर से यष कुमार वर्दा ने 54 रन तथा उत्कर्श ठाकुर ने 42 रन बनाये। महासमुंद की ओर से आयुश द्विवेदी ने 6 विकटे तथा रुपेष कुंबलकर ने 3 विकेट प्राप्त किये। महासमुंद ने अपनी पहली पारी में 28.1 ओवरों में 10 विकेट पर 64 रन ही बनाये। महासमुंद की ओर से स्वंय पांडेय ने सर्वाधिक 35 रन बनाये। प्लेट कंबाइंड की ओर से निखिल षर्मा ने 6 विकेट तथा आषीश कोरी ने 3 विकेट प्राप्त किये।
प्लेट कंबाइंड ने अपनी दुसरी पारी में 39.2 ओवराें में 10 विकेट के नुकसान पर 91 रन बनाये है। प्लटे कबं ाइंड की ओर से यश वर्दा ने 19 रन बनाये तथा आदित्य गुहा ने 20 रन बनाये। वहीं महासमुंद की ओर से आयुश द्विवेदी ने 6 विकेट तथा जय प्रकाष पांडे ने 4 विकटे प्राप्त किये। ल्क्ष्य का पीछा करने उतरी महासमुंद ने अपनी दुसरी पारी में 53.2 ओवरों में 10 विकेट के नुकसान पर 158 रन ही बनाये। महासमुंद की ओर से आदित्य वी कुमार ने 35 रन तथा आदित्य सिंह ने 30 रनाें का यागेदान दिंया। वहीें प्लेट कंबाइंड की ओर से निखिल षर्मा ने 4 विकटे तथा आषीश कोरी ने 4 विकेट प्राप्त किये। प्लेट कंबाइंड ने 55 रनों से मैच जीत लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *