अंडर-19 कूच बेहार ट्रॉफी : छत्तीसगढ़ के लिए प्रथम ने बनाए 39 रन, धनंजय-अंकित ने गेंदबाजी में दिखाया दम

Spread the love

रायपुर। बी सी सी आई द्वारा मेस अंडर 19 कूच बेहार ट्रॉफी 2024 का आयोजन 06 नवंबर 2024 से किया जा रहा है। जिसमें छत्तीसगढ़ की टीम का तीसरा चार दिवसीय मैच 20-23 नवंबर तक को थेनी तमिलनाडु में तमिलनाडु अंडर-19 टीम के विरुद्ध खेला जा रहा है। तमिलनाडु अडर 19 ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया तमिलनाडु ने पहले बल्लेबाजी करते हुये अपनी पहली पारी में 100 ओवरों में 10 विकेट खोकर 220 रन बनाये। तमिलनाडु की और से नवीन ने 83 रन तथा अक्षय ने 63 रन बनाये। छत्तीसगढ़ की ओर से धनंजय नायक तथा अंकित कुमार सिंह ने 3-3 विकेट प्राप्त किये। छत्तीसगढ़ ने अपनी पहली पारी में 365 ओवरों में 10 विकेट खोकर मात्र 101 रन ही बनाये। छत्तीसगढ़ की ओर से प्रथम जाचक ने 39 रन तथा विकल्प तिवारी ने 29 रनों का योगदान दिया। वहीं तमिलनाडु की ओर से डेमचुडेशन ने 5 विकेट तथा प्रनव ने 3 विकेट प्राप्त किये। दुसरे दिन की समाप्ति तक तमिलनाडु ने अपनी दूसरी पारी ने 37 ओवरों में 6 विकेट खोकर 118
रन बना लिये है। तमिलनाडु की ओर से किरन कार्तिकेयन ने 61 रन नाबाद बनाये। वहीं छत्तीसगढ़ की ओर से धनंजय नायक, विकल्प तिवारी, आदित्य अग्रवाल, आदित्य श्रीवास्तव तथा अंकित सिंह ने 1-1 विकेट प्राप्त किये। दुसरे दिन की समाप्ति तक तमिलनाडु ने 237 रनों की बढ़त बना ली है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *