अंडर-19 कूच बेहार ट्रॉफी : छत्तीसगढ़ ने दर्ज की बड़ी जीत, हरियाणा को 296 रन से हराया
रायपुर। मेंस अंडर 19 कूच बेहार ट्रॉफी 2024 के अपने पहले मैच में छत्तीसगढ़ की टीम ने हरियाणा पर 296 रनों से शानदार जीत दर्ज की। चार दिवसीय यह मैच 06 से 09 नवंबर के बीच सेक्टर 10, भिलाई में हरियाणा अंडर 19 टीम के विरुद्ध खेला गया। छत्तीसगढ़ अंडर 19 ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया और पहले बल्लेबाजी करते हुये अपनी पहली पारी में 81.3 ओवरों में 10 विकेट खोकर 269रन बनाये। छत्तीसगढ़ की ओर से विकल्प तिवारी ने शानदार शतक लगाते हुए 132 रन बनाये। प्रथम जाचक ने 43 रन तथा साहिल ने 38 रन बनायें । हरियाणा टीम की ओर से कनिष्क चौहान ने 5 विकेट एवं सम्मी ने 4 विकेट प्राप्त किया। हरियाणा ने अपनी पहली पारी में 67.4 ओवरों में 10 विकेट खोकर 174 रन बनाये। हरियाणा की ओर से सम्मी ने 41 रन तथा कृषंग ने 35 रन बनाये। छत्तीसगढ़ की ओर से विकल्प तिवारी ने 4 विकेट तथा धनंजय नायक ने 3 विकट प्राप्त किए।
छत्तीसगढ़ ने अपनी दूसरी पारी में 102.2 ओवरों में 10 विकेट खोकर 336 रन बनाये। छत्तीसगढ़ की ओर से आदित्य श्रीवास्तव ने 76 रन, विवेक यादव ने 70 रन तथा विकल्प तिवारी ने 65 रन की पारी खेली। हरियाणा की ओर से कनिष्क चौहान एवं सम्मी ने 4-4 विकेट प्राप्त किया। हरियाणा की टीम 431 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए अपनी दूसरी पारी में 46.5 ओवरों में 10 विकेट खोकर 135 रन ही बना सकी और छत्तीसगढ़ ने यह मैच 296 रनों से जीत लिया। हरियाणा की ओर से कनिष्क चौहान ने सर्वाधिक 48 रन बनाये। छत्तीसगढ़ की ओर से ओम वैष्णव ने 5 विकेट तथा कुमार इशान ने 3 विकेट प्राप्त किए।