अंडर-14 क्रिकेट : रायपुर ब्लू ने बस्तर को दी मात; धमतरी, रायगढ़ और कवर्धा की टीम भी जीतीं
अंडर 14 प्लेट ग्रुप इंटर डिस्ट्रीक्ट वन डे टुर्नामेंट
रायपुर। छत्तीसगढ़ स्टेट क्रिकेट संघ द्वारा आयोजित अंडर 14 प्लेट ग्रुप इंटर डिस्ट्रीक्ट वन डे टुर्नामेंट 2024-25 का आयोजन 24अक्टुबर से आयोजित किया जा रहा है। जिसमें छत्तीसगढ़ की विभिन्न 15 टीमें भाग ले रही है जिसमें 25 अक्टुबर 4 मैच खेले गये।
9 विकेट से जीता रायपुर ब्लू
पहला वनडे मैच बस्तर एवं रायपुर ब्लू के मध्य कांकेर में खेला गया। बस्तर ने टाॅस जितकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। बस्तर ने पहले बल्लेबाजी करते हुये 16.2 ओवरों में 10 विकेट के नुकसान पर केवल 38 रन बनाये। रायपुर ब्लू की अेार से अविरल तिवारी ने 4 विकेट तथा जयेष ने 2 विकेट प्राप्त किये। 39 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी रायपुर ब्लू की टीम ने 11.5 ओवरों में 1 विकेट खोकर 39बनाकर मैच जीत लिया। रायपुर ब्लू की ओर से अनमोल ने सर्वाधिक 15 रन तथा सुर्या ने 14 रनों का योगदान दिया। रायपुर ब्लू ने मैच 9 विकेट से जीत लिया।
धमतरी पर सरगुजा की शानदार जीत
दुसरा वनडे मैच सरगुजा एवं धमतरी के मध्य कल्याण काॅलेज, भिलाई में खेला गया। धमतरी ने टाॅस जितकर पहले क्षेत्रऱक्षण करने का निर्णय लिया। सरगुजा ने पहले बल्लेबाजी करते हुये 42.2 ओवरों में 10 विकेट के नुकसान पर 90 रन बनाये। सरगुजा की ओर से सुर्यदेव सिंह ने सर्वाधिक 24 रन तथा लक्ष्य साहु ने 10 रन बनाये। वहीं धमतरी की अेार से प्रींस कुमार एवं ऋशी ने 3-3 विकेट प्राप्त किए। 91 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी धमतरी की टीम 24.5 ओवरों में 10 विकेट खोकर 63 रन ही बना पायी। धमतरी की ओर से ऋशी ने सर्वाधिक 20 रनों का योगदान दिया। वहीं सरगुजा की ओर से लक्ष्य साहु ने 6 विकेट तथा रौनक ने 3 विकेट प्राप्त किये। सरगुजा ने मैच 27 रनों से जीत लिया।
रायगढ़ ने बिलासपुर ब्लू को 97 रन से हराया
तीसरा वनडे मैच रायगढ एवं बिलासपुर ब्लू के मध्य राजनांदगांव में खेला गया। बिलासपुर ब्लू ने टाॅस जितकर पहले क्षेत्रऱक्षण करने का निर्णय लिया। रायगढ ने पहले बल्लेबाजी करते हुये 28.1 ओवरों में 10 विकेट के नुकसान पर 180 रन बनाये। रायगढ की ओर से युवराज यादव ने सर्वाधिक 40 रन तथा कृश्णा सिदार ने 35 रन बनाये। वहीं बिलासपुर ब्लू की अेार से अनंत प्रताप सिंह ने 4 एवं पृथ्वी राज ने 3 विकेट प्राप्त किये। 181 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी बिलासपुर ब्लू की टीम 24.2 ओवरों में 10 विकेट खोकर 83 रन ही बना पायी। बिलासपुर ब्लू की ओर से सि़़द्वांत षुक्ला ने सर्वाधिक 20 रनों का योगदान दिया। वहीं रायगढ की ओर से चंद्रप्रकाष साहु ने 4 विकेट तथा अनुप कुमार ने 3 विकेट प्राप्त किये। रायगढ ने मैच 97 रनों से जीत लिया।
कवर्धा ने महासमुंद पर 34 रनों से दर्ज की जीत
चौथा वनडे मैच महासमुंद एवं कवर्धा के मध्य कवर्धा में खेला गया। महासमुंद ने टाॅस जितकर पहले क्षेत्रऱक्षण करने का निर्णय लिया। कवर्धा ने पहले बल्लेबाजी करते हुये 43 ओवरों में 10 विकेट के नुकसान पर 191 रन बनाये। कवर्धा की ओर से भव्य जैन ने सर्वाधिक 34 रन तथा विवेक साहु ने 20 रन बनाये। वहीं महासमुंद की ओर से विधान तिवारी ने 5 एवं लवन्य ने 2 विकेट प्राप्त किये। 192 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी महासमुंद की टीम 45 ओवरों में 10 विकेट खोकर 157 रन ही बना पायी। महासमुंद की ओर से विधान तिवारी ने सर्वाधिक 21 रनों का योगदान दिया। वहीं कवर्धा की ओर से भव्य जैन ने 4 विकेट तथा खुषवंत ने 3 विकेट प्राप्त किये। कवर्धा ने मैच 34 रनों से जीत लिया।