February 26, 2025

घरघोड़ा ब्लॉक की सबसे बहुचर्चित जनपद टेरम से बरतकुमारी की आंधी से धारासायी हुआ विपक्षी !

0
33
Spread the love

तीनों प्रतिद्वंद्वियों को पछाड़ते हुए 799 मतों से विकासखंड में अव्वल रही


घरघोड़ा(गौरी शंकर गुप्ता)
। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के तीसरे एवं अंतिम चरण में घरघोड़ा ब्लॉक जनपद क्षेत्र की सबसे बहुचर्चित जनपद सदस्य क्रमांक नंबर छ: टेरम कुल चौदह क्षेत्रों में चुनाव दिलचस्प देखने को मिला,इस क्षेत्र से चार प्रत्याशियों ने नामांकन किया था जिसमें सुश्री लता इन्द्रपाल खुंटे,पिंकी अशोक सतनामी, राजकुमारी प्रकाश अजगल्ले तथा बरत कुमारी नोहर चौहान ने चुनावी समर में जोर आजमाईश जबरदस्त कर आम मतदाताओं को लुभाने का भरसक प्रयास किया पोस्टर बैनर फ्लेक्सी पाम्पलेट से प्रमुख चौक चौराहें अटे पड़े थे दीवारें रंगी जा चुकी थी जब गत रविवार को देर शाम चुनाव के रूझान आने शुरू हुए और पहले ही दौर में बरतकुमारी नोहर चौहान के बढ़त की खबर ग्राम पंचायत फगुरम से मिली तब पतरापाली,टेरम,बरघाट,एसईसीएल कालोनी में समर्थकों ने जश्न मनाना प्रारंभ कर दिया था और यह क्रम क्रमशः चौथे राउंड तक जारी रही,इतना ही नहीं अपने प्रमुख प्रतिद्वंद्वी वर्तमान जनपद सदस्य लता खूंटे और ग्राम फगुरम की बेटी अपने ही गांव और वार्ड से पीछे होते चली गई वहीं दूसरी ओर तीनों प्रतिद्वंद्वियों को पीछे छोड़ते हुए बरतकुमारी नोहर चौहान ने फगुरम पंचायत में वोटों की लगभग सुनामी और अपने तीनों पंचायत क्षेत्रों में आंधी ही ला दी जिससे तीनों प्रत्याशियों को औंधे मुंह गिरने को विवश व लाचार होना पड़ा जहां बरत कुमारी को पतरापाली टेरम और फगुरम पंचायत से 1726 मत मिले वहीं प्रमुख प्रतिद्वंद्वी लता खूंटे को 927 मत से संतुष्ट होना पड़ा और हार का मुंह देखना पड़ा अन्य दो प्रत्याशियों को तो मतदाताओं ने नकार ही दिया इस तरह घरघोड़ा ब्लॉक जनपद क्षेत्र के कुल चौदह जनपद सदस्यों में बरतकुमारी नोहर चौहान को सबसे अधिक 799 मतों के रिकार्ड मतों से जीत का खिताब मिला परिणाम स्वरूप पतरापाली और फगुरम ग्राम पंचायत में समर्थकों ने बाजे गाजे के साथ आतिशबाजी करते हुए रंग गुलाल खेलते हुए दो दिनों तक जबरदस्त विजयी जुलुस निकालकर जश्न मनाया और मतदाताओं का आभार मानते हुए फगुरम पंचायत के नवनिर्वाचित सरपंच गुलाब सिंह राठिया , ग्राम पंचायत पतरापाली से निर्विरोध निर्वाचित हुई महिला सरपंच आसमती राठिया और निर्वाचित जनपद सदस्य बरतकुमारी नोहर चौहान के गरिमामय उपस्थिति में मिठाईयां बांटकर केक काटे गए।


पूर्व जनपद सदस्य का दर्प टूटा
कहा जा रहा है कि पूर्व जनपद सदस्य लता इन्द्रपाल खूंटे अपने कार्यकाल में अधिसंख्य मतदाताओं की मनोभावनाओं के विपरीत आचरण और व्यवहार करने लगी थी मात्र जनपद सदस्य निर्वाचित होने से जिसका दर्प आसमान छूने लगा था उनके पिता इन्द्रपाल खूंटे चाणक्य की भूमिका अदा करने लगे थे परिणाम स्वरूप मतदाताओं ने अपना आक्रोश मतदान कर पुत्री और पिता के दर्प को तोड़ने का प्रयास किया जो इस जनपद क्षेत्र में आज भी जनचर्चा का विषय बना हुआ है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *