अगले वर्ष से बदल जाएगा डब्ल्यूआरएस के दशहरा उत्सव का स्वरूप : पुरंदर मिश्रा

Spread the love

इस वर्ष भी होगा भव्य आयोजन,रामलीला का मंचन और आतिशबाजी रहेगी आकर्षण का केंद्र

रायपुर। राजधानी के डब्ल्यूआरएस कॉलोनी में इस वर्ष भी भवउ रूप से विजयादशमी उत्सव मनाया जाएगा। रामलीला का मंचन और आतिशबाजी आकर्षण का केंद्र रहेगी। विजयदशमी उत्सव के मुख्य अतिथि राज्यपाल रामेन डेका,अध्यक्षता मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय, विशेष अतिथि प्रभारी मंत्री केदार कश्यप,सांसद बृजमोहन अग्रवाल एवं रायपुर के सभी विधायक मौजूद रहेंगे। यह जानकारी देते हुए रायपुर उत्तर विधानसभा के विधायक पुरंदर मिश्रा ने रायपुर सहित क्षेत्र वासियों को बड़ी संख्या में आमंत्रित किया है। विधायक पुरंदर मिश्रा ने कहा कि आगामी वर्ष में नवरात्रि के प्रथम दिवस रामजी की यात्रा निकलेगी। दसवे दिन श्रीराम जी द्वारा रावण का वध कर श्रीराम विजयदशमी उत्सव मनाएंगे। यात्रा श्री जगन्नाथ मंदिर गायत्री नगर से निकलेगी। पूरे साज-सज्ज़ा के साथ भव्य रूप से यात्रा निकाली जाएगी। डब्ल्यूआरएस कॉलोनी में रावण का वध होगा और श्रीराम विजयदशमी उत्सव मनाया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *