अहाता ठेकेदार कर रहे लाइसेंस सरेंडर की तैयारी !

Spread the love

अहाता के आसपास खुले चखना ठेला बंद नहीं होने से नुकसान

घरघोड़ा (गौरी शंकर गुप्ता)। शराब दुकानों के आसपास की उत्तम व्यवस्था करने के लिए आबकारी विभाग ने अहाता खोलने का अनुमति दी। राजस्व प्राप्ति के लिए मयकारों को महफूज ठिकाना उपलब्ध कराया जा रहा है, मगर अहाता ठेका लेने वाले ठगे से महसूस कर रहे हैं, शराब दुकानों के पास अहाते का ठेका तो दे दिया, लेकिन आसपास खुले चखना ठेला बंद नहीं करवाया। जहां-जहां भी शराब दुकान स्थित है वहां चकना सेंटर भी चलाए जा रहे हैं, रोड किनारे इन ठेलों में शराब पीने के लिए हर तरह की सामग्री उपलब्ध है, शराबी इन्हीं ठेलों और ढाबों को अहाता बना चुके हैं, पहले से मौजूद ठेलों को हटाने की कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है, अहाता ठेका लेने वालों को इन समस्याओं के साथ छोड़ दिया गया है। नियम है कि शराब दुकान के 100 मीटर के दायरे में कोई चखना दुकान संचालित नहीं किया जा सकता। इस कारण से अब ठेका लेने वालों ने लाइसेंस सरेंडर करने का मन बना लिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *