पानी के अंदर दौड़ी देश की पहली मेट्रो, पीएम मोदी ने किया सफर
कोलकाता। देश की पहली अंडरवाटर मेट्रो रेल सेवा बुधवार से शुरू हो गई। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पश्चिम बंगाल में अंडरवाटर मेट्रो रेल सर्विस का उद्घाटन किया। इस दौरान उन्होंने बच्चों के साथ मेट्रो ट्रेन का सफर भी किया। प्रधानमंत्री को बच्चों से बात करते हुए भी देखा गया। पीएम मोदी ने कोलकाता में हावड़ा मैदान और एस्प्लेनेड के बीच मेट्रो ट्रेन को हरी झंडी दिखाई और इसी के साथ भारत में नदी के नीचे पहली सुरंग भी यातायात के लिए खुल गई।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को कोलकाता मेट्रो के एस्प्लेनेड-हावड़ा मैदान खंड का उद्घाटन किया। यह खंड देश में पहली बार पानी के अंदर बने परिवहन सुरंग के माध्यम से हुगली नदी के नीचे से होकर गुजरता है। उद्घाटन कार्यक्रम के बाद प्रधानमंत्री ने स्कूल के छात्रों के साथ एस्प्लेनेड से हावड़ा मैदान तक मेट्रो की यात्रा की। यह सुरंग देश की उन्नत अभियांत्रिकी क्षमताओं का साक्ष्य है। प्रधानमंत्री उसी रास्ते से एस्प्लेनेड स्टेशन लौटे । कोलकाता मेट्रो के दो स्टेशनों-हावड़ा मैदान और एस्प्लेनेड के बीच सुरंग की कुल लंबाई 4.8 किलोमीटर है। इसमें, 1.2 किमी सुरंग हुगली नदी में 30 मीटर नीचे है, जो े देश की पहली परिवहन सुरंग बनाती है।