भाजपा पर भड़के सुशील, कहा- भ्रष्टाचार करें मंत्री और निलंबित हो तहसीलदार
रायपुर। राज्य की भाजपा सरकार पर तीखा हमला करते हुए प्रदेश कांग्रेस संचार विभाग के अध्यक्ष सुशील आनंद शुक्ला ने कहा, तहसीलदारों के तबादला में लेनदेन का आरोप लगाने वाले तहसीलदार को निलंबित कर दिया गया है। उन्होंने कहा, भ्रष्टाचार मंत्री करें और निलंबन तहसीलदार का किया जाना बेहद ही दुर्भाग्य जनक है। भाजपा सरकार में कमीशनखोर, भ्रष्टाचारियों को संरक्षण मिलता है। जिस प्रकार से मोटी रकम लेकर तहसीलदारों के ट्रांसफर, नियम को ताक पर रख कर किया गया। ट्रांसफर पोस्टिंग में मंत्री की अवैध उगाही की पोल खुलने के बाद मंत्री को बचाने के लिए बेगुनाह और हक की आवाज उठाने वाले तहसीलदार को निलंबित किया गया है। श्री शुक्ला ने कहा, टंकराम वर्मा में नैतिकता होती, तो आरोप लगने के बाद पद से इस्तीफा देते और जब आरोप मुक्त हो जाते, तब वह मंत्री का पद ग्रहण करते।