छत्तीसगढ़ पहुंचे रेल राज्यमंत्री वी सोमन्ना, विकास उपाध्याय के नेतृत्व में कांग्रेसियों ने सौंपा ज्ञापन

Spread the love

रायपुर। शुक्रवार को रेल राज्य मंत्री वी सोमन्ना रायपुर पहुंचे. रेल राज्य मंत्री ने अमृत भारत स्टेशन के तहत रायपुर रेलवे स्टेशन में बनाए गए मॉडल देखा. रेल मंडल के अधिकारियों से मॉडल को लेकर बात की. मीडिया से चर्चा करते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ देश में रेलवे के लिहाज से एक अहम शहर है. केंद्र सरकार ने अमृत भारत स्टेशन के तहत छत्तीसगढ़ में रेलवे स्टेशन को विकसित करने के लिए करोड़ों रुपए दिए हैं. वी सोमन्ना ने बताया कि अमृत भारत स्टेशन के तहत रेलवे स्टेशन का काम अगस्त 2027 में पूरा कर लिया जाएगा.



केंद्रीय रेल राज्य मंत्री का दौरा, कांग्रेस ने सौंपा ज्ञापन: रेल राज्य मंत्री वी सोमन्ना से कांग्रेस के नेता भी मिला. प्रतिनिधिमंडल में शामिल विकास उपाध्याय ने कहा कि रेलवे को लेकर छत्तीसगढ़ के साथ सौतेला व्यवहार नहीं किया जाना चाहिए. रेल राज्य मंत्री को ज्ञापन देने के बाद मीडिया से विकास उपाध्याय ने कहा कि अंडर ब्रिज बनने के बाद वहां रहने वाले लोगों को तकलीफ हो रही है. ऐसे में उन जगहों पर ओवर ब्रिज का निर्माण कराया जाए. जापान सौंपते हुए उन्होंने रेल राज्य मंत्री से कहा कि छत्तीसगढ़ के साथ सौतेला व्यवहार नहीं होना चाहिए. छत्तीसगढ़ से 10 सांसद हैं, लेकिन कोई भी सांसद में छत्तीसगढ़ की आवाज को संसद में नहीं उठाता. ज्ञापन सौंपने वालों में पूर्व विधायक विकास उपाध्याय के साथ संजय अवस्थी, रामदास कुर्रे, प्रकाश माहेश्वरी, विमल गुप्ता, विकास अग्रवाल, योगेश दीक्षित, संगीता दुबे, लोकेश्वरी साहू, अजीज भिंसरा, रवि राव, डेमेन्द्र यदु, भीम यादव, अभय ठाकुर, सोनू ठाकुर, रोशन श्रीवास, संजीव नायडू, संदीप कटारिया, विष्णु साहू, हितेश टांक, मीत गोपाल, मुकेश चौधरी, संदीप तिवारी, रौबीन, कुलदीप ध्रुव, हर्षित जायसवाल, नेटू विश्वकर्मा, सुनील डिग्रसे, प्रमोद नायक, आदि दुर्गा, वेद प्रकाश सिंह कुशवाहा, किशन पुरी गोस्वामी सहित कांग्रेसजन उपस्थित थे।

कांग्रेस की क्या है दस सूत्री मांग

  • सरोना रेलवे स्टेशन का विस्तार किया जाए.
  • सरोना रेलवे स्टेशन के नजदीक एम्स हॉस्पिटल है इसलिए अंबिकापुर दुर्ग एक्सप्रेस सारनाथ और अमरकंटक एक्सप्रेस के साथ ही इंटरसिटी का स्टॉपेज घोषित किया जाए.
  • नई ट्रेन के लिए रायपुर से नया रायपुर पटरी तैयार किया गया है जिसे अभनपुर तक चलाई जाए.
  • नया रायपुर में राज्य सरकार ने रेलवे को 18 एकड़ जमीन आवंटित की है. ट्रेनों के मेंटेनेंस के लिए कोचिंग डिपो बनाया जाए. गरीब रथ का मेंटेनेंस स्टेशन के पटरी पर होता है. राज्य की राजधानी रायपुर से राजधानी एक्सप्रेस चलने का प्रावधान है लेकिन मेंटेनेंस की सुविधा नहीं होने से बिलासपुर से चलाई जा रही है.
  • रेलवे क्रॉसिंग सिलियरी हीरापुर कुरकुरा बैकुंठ स्टेशन क्षेत्र में ओवरब्रिज बनाने का बजट राज्य शासन में स्वीकृत है. रेलवे की जटिल प्रक्रिया की वजह से ड्राइंग डिजाइन की स्वीकृति में कई महीने बीत जाते हैं उसमें सुधार लाया जाए.
  • पूर्व की कांग्रेस सरकार में कुरकुरा से सद्दू तक 10 करोड़ का रोड बन गया, जो रेलवे की जमीन का पेंच है उसे अभी तक नहीं बनाया गया है.
  • रायपुर से हरिद्वार ट्रेन जल्द चालू किया जाए.
  • छत्तीसगढ़ की जनता का यह सवाल है कि दुर्ग बिलासपुर और रायपुर के विस्तारीकरण में साढ़े 12 सौ करोड़ रुपए लगाकर क्या इसे निजी हाथों में सौंपने की तैयारी है.
  • पूर्व में सिलियरी तिल्दा हथबंद जैसे इन रेलवे स्टेशनों में ट्रेन स्टॉपेज दिया गया था. वर्तमान समय में स्टॉपेज को बंद कर दिया गया है. ऐसे में इसे फिर से शुरू किया जाए.
  • रायपुर से बेंगलुरु रायपुर से अयोध्या नई ट्रेन जल्द शुरू की जाए.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *