राज्यस्तरीय बॉडीबिल्डिंग चैंपियनशिप: पी. आनंद राव तीसरी बार बने मिस्टर छत्तीसगढ़
घरघोड़ा (गौरीशंकर गुप्ता) – छत्तीसगढ़ प्रदेश बॉडीबिल्डर्स एसोसिएशन और कबीरधाम जिला बॉडीबिल्डर एसोसिएशन के संयुक्त तत्वाधान में 23वीं सीनियर, स्पोर्ट्स फिजीक, दिव्यांग और मास्टर राज्य स्तरीय बॉडीबिल्डिंग चैंपियनशिप 2025 का आयोजन कबीरधाम जिला में किया गया।
इस प्रतियोगिता में छत्तीसगढ़ के विभिन्न जिलों – रायपुर, दुर्ग, बस्तर, कोरबा, कवर्धा, बालोद, धमतरी, राजनांदगांव, रायगढ़, सारंगढ़, मुंगेली, बेमेतरा और बिलासपुर से लगभग 200 बॉडीबिल्डरों ने हिस्सा लिया।
बिलासपुर जिले के पी. आनंद राव ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 80 किलो की कैटेगरी में स्वर्ण पदक प्राप्त किया और ओवरऑल चैंपियन्स ऑफ चैंपियन्स का खिताब भी अपने नाम किया। यह खिताब उन्हें तीसरी बार मिला है। इसके अलावा, मनीष कुमार रजक (रेल्वे) ने 70 किलो वेट कैटेगरी में कांस्य पदक, कमल दास मानिकपुरी ने 55 किलो वेट कैटेगरी में पांचवां स्थान, और चिरंजीव पोर्ते ने 60 किलो वेट कैटेगरी में पांचवां स्थान प्राप्त किया।
चयनित खिलाड़ी अब 14 से 16 जनवरी तक बेलगाम, कर्नाटका में होने वाली सीनियर नेशनल बॉडीबिल्डिंग प्रतियोगिता में भाग लेंगे।
इस आयोजन में बिलासपुर जिला बॉडीबिल्डर एसोसिएशन के अध्यक्ष श्री नवीन सिंह, संरक्षक रविंद्र सिंह ठाकुर, सचिव श्री सुभाष कुमार, कोषाध्यक्ष देवेंद्र राठौड, टीम मैनेजर नवीन रामटेके, उपाध्यक्ष एवं कोच उत्तम कुमार साहू की महत्वपूर्ण भूमिका रही।
छत्तीसगढ़ बॉडीबिल्डर्स एसोसिएशन के महासचिव श्री बी. राजशेखर राव, अध्यक्ष श्री महेंद्र टेकाम, उपाध्यक्ष श्री अरविंद सिंह और अन्य निर्णायक एवं अधिकारियों ने विजेताओं को बधाई और शुभकामनाएं दी।