आईटीआई घरघोड़ा में भाषण प्रतियोगिता का हुआ आयोजन
घरघोड़ा (गौरीशंकर गुप्ता)। के आई टी आई कॉलेज में सतर्कता जागरूकता सप्ताह 2024 अभियान के तहत शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था घरघोड़ा में पावर ग्रिड कॉर्पोरेशनऑफ इंडिया लिमिटेड घरघोड़ा के सहयोग से “सत्यनिष्ठा की संस्कृति से राष्ट्र की समृद्धि” विषय पर भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पावर ग्रिड कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड घरघोड़ा के महाप्रबंधक योगेन्द्र कुमार साहू, एवम संस्था के प्रशिक्षण अधीक्षक अनिल कुमार कश्यप के द्वारा बाबा विश्वकर्मा एवम मां सरस्वती के तैलीय चित्र पर दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।
ततपश्चात संस्था के प्रशिक्षण अधिकारियों द्वारा मुख्य अतिथि और विशिष्ट अथितियों का पुष्प गुच्छ से स्वागत किया गया। इसके पश्चात संस्था के प्रशिक्षणार्थियो के द्वारा भाषण प्रतियोगिता प्रारंभ किया गया ,जिसमे प्रथम स्थान पर नेहा पटैल व्यवसाय कोपा द्वितीय स्थान पर नम्रता टोप्पो व्यवसाय विद्युतकार तृतीय स्थान पर सोनीया चौहान व्यवसाय कोपा से प्राप्त किये। इन उत्कृष्ट प्रतिभागियों को मुख्य अतिथि के द्वारा कप एवम प्रशस्ति पत्र से पुरुस्कृत किया गया। कार्यक्रम के समापन में मुख्य अतिथि जी के द्वारा उदबोधन किया गया, जिसमें भाषण प्रतियोगिता के विषय के अनुरूप सत्यनिष्ठा को अपने जीवन मे उतारकर जीवन को सफल बनाने का गुरुमंत्र दिया गया, साथ ही संस्था के कार्यक्रम से प्रभावित होकर भविष्य में पुनः इस प्रकार का कार्यक्रम संस्था में कराने का आश्वासन दिया गया है।