कांग्रेस नेता की हत्या में शूटर समेत छह आरोपी गिरफ्तार

Spread the love

नारायणपुर, दुर्ग, रायपुर एवं बिलासपुर पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए मामले को सुलझाया

नारायणपुर/भिलाई। नारायणपुर के कांग्रेस नेता विक्रम बैस की हत्या की गुत्थी पुलिस ने 24 घंटे के अंदर सुलझा ली है। मामले में छह आरोपी गिरफ्तार किए गए हैं। 13 मई को आरोपियों द्वारा नारायणपुर निवासी विक्रम बैस की हत्या पुरानी रंजिश के चलते की गई थी। घटना में प्रयुक्त पिस्टल, गंडासा, दोपहिया वाहन, आरोपियों के मोबाइल आदि जब्त किए गए हैं। नारायणपुर, दुर्ग, रायपुर एवं बिलासपुर पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए इस मामले को सुलझाया है। प्रकरण में यह बात निकलकर सामने आई है कि हत्या की साजिश भिलाई में रची गई थी। पता चला है कि मृतक विक्रम और मुख्य आरोपी मनीष राठौर ट्रांसपोर्टर हैं और दोनों के मध्य प्रतिस्पर्धा के हालात थे, जिस वजह से बाहर से शूटर बुलवाकर विक्रम को मारा गया।
13 मई की रात नारायणपुर के बखरूपारा में रहने वाले विक्रम बैस की धारदार हथियार व गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। प्रकरण की गंभीरता को देते हुए नारायणपुर पुलिस अधीक्षक प्रभात कुमार के निर्देशन अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रॉबिन्सन गुड़िया के मार्गदर्शन में निरीक्षक थाना प्रभारी दिनेश चंद्रा, उप निरीक्षक धीरेंद्र तिवारी, सहायक उप निरीक्षक रूमंत देवांगन प्रभारी सायबर सेल के नेतृत्व में अलग-अलग टीम का गठन किया गया था। मामले में बारीकी से पूछताछ, सीसीटीवी फुटेज व सायबर एनालिसिस के आधार पर मनीष राठौर निवासी नारायणपुर के नाम सामने आए।
नक्सली के नाम पर धमकी भी
पूछताछ के दौरान जिले में पत्रकारों को धमकी देने के मामले का भी खुलासा हुआ है। मनीष राठौर द्वारा धमकी भरे पत्र लिखने और विश्वजीत नाग द्वारा उसे पोस्ट किए जाने की बात सामने आई है। जिले में परिवहन संघ अध्यक्ष किशोर आर्या को धमकी भरा पत्र व नक्सलियों के नाम पर धमकी भरे बैनर व पत्र भेजकर लोगों को आतंकित करने का काम भी इसी गैंग द्वारा किया जा रहा था।
यह हैं आरोपी

  1. विश्वजीत नाग पिता हाराधन नाग (48), निवासी 66 नं. बेलघड़िया थाना बेलघड़िया, जिला कलकत्ता (पं.ब.), वर्तमान निवास बंगलापारा, मनीष राठौर का गोदाम, नारायणपुर
  2. संदीप यादव उर्फ संजू पिता अरूण यादव (24), निवासी सुभाष चौक देहान (गौठान के पास) बोरसी थाना पद्मनाभपुर दुर्ग
  3. राजीव रंजन यति उर्फ राजू उर्फ बिहारी पिता हीरा लाल यति (41), निवासी पिपरा थाना मीरगंज जिला गोपालगंज (बिहार), वर्तमान निवास- रूट नं. 11 ब्लाॅक नं. 09 रूम नं. 11, सेक्टर 09 हाॅस्पिटल सेक्टर, थाना कोतवाली, सेक्टर – 06 दुर्ग
  4. आर. सैमुआल उर्फ रायनुन्तलम पिता स्व. आरसी रत्नम (39), निवासी सड़क नं. 09 ब्लाॅक नं. 01 रूम नं. 06 हास्पिटल सेक्टर 09 थाना कोतवाली सेक्टर 06, दुर्ग
  5. 5. जसप्रीत सिंह उर्फ पोतू पिता स्व. सरदारा सिंह (20), निवासी- खालसा बिला, बंगलापारा नारायणपुर
  6. 6. विवेक अधिकारी उर्फ सिदाम पिता हरविलास (28), निवासी- बखरूपारा नारायणपुर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *