जिले में बेहतर पुलिसिंग के लिए जाने जाएंगे एसडीओपी दीपक मिश्रा
जनप्रतिनिधियों और पत्रकारों सहित आम जनमानस से मधुर भाषिता व मिलनसारिता की मिसाल बने
घरघोड़ा (गौरी शंकर गुप्ता )। चोरी, बैंक डकैती , तस्करी, जघन्य हत्याकांड , ब्लाइंड मर्डर जैसे कई गंभीर मामलों में एसडीओपी दीपक मिश्रा के कुशल नेतृत्व में मिली बड़ी सफलता। सहज, सरल , मधुर भाषिता और मिलन सारिता से न सिर्फ शहरी क्षेत्र बल्कि दूरस्थ ग्रामीण वनाअंचलों में एसडीओपी दीपक मिश्रा ने बनाई मजबूत सूचना तंत्रों के साथ आमजनों उसके दिलों में बनाए अटूट विश्वास। एसडीओपी दीपक मिश्रा लगभग ढाई वर्षो तक रायगढ़ में सेवाएं दी है इन ढाई वर्षो के दौरान कई पदों पर सुशोभित हुए और अपनी नैतिक जिम्मेदारीयो बखूबी निर्वाहन किया।
एक शासकीय कर्मचारी होने के नाते न सिर्फ उन्होंने नैतिक जिम्मेदारियां का बखूबी से निर्वहन किया। अभी तो उनका कार्यकाल के दौरान सामाजिक गतिविधियों में भी महत्वपूर्ण योगदान रहा है यही वजह है कि जिले में न सिर्फ शहरी आंचल वास अपितु ग्रामीण क्षेत्र के भी आम जनमानस के हृदय में बस चुके थे। शहरी क्षेत्र पार्क सिटी कॉलोनी में हुई लाखों की बड़ी चोरी की बात हो या एक्सिस बैंक डकैती, दोहरी ब्लाइंड मर्डर, जघन्य हत्याकांड , तस्करी, नकब्जानी जैसी कई गंभीर अपराधों पर दीपक मिश्रा की कुशल नेतृत्व मजबूत सूचना तंत्र और आधुनिक एनालिसिस के द्वारा कई गंभीर मामलों का खुलासा कर चुके हैं।