मैक में भारत स्काउट्स एंड गाइड का रोवर रेंजर दीक्षा एवं पुरूस्कार वितरण समारोह

Spread the love

राज्य अध्यक्ष एवं सांसद बृजमोहन ने दिलाई कर्तव्यनिष्ठा की शपथ

रायपुर। मंगलवार को राजधानी रायपुर स्थित महाराजा अग्रसेन इंटरनेशनल काॅलेज में भारत स्काउट्स एंड गाइड के रोवर रेंजर्स दीक्षा ग्रहण एवं पुरूस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में भारत स्काउट गाइड छ.ग. के अध्यक्ष एवं सांसद श्री बृजमोहन अग्रवाल मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। इस अवसर पर बृजमोहन अग्रवाल ने मैक आर्मी कक्ष का शुभारंभ किया। तथा नए रोवर रेंजर अध्यक्ष धनंजय कोचर, सचिव सुश्री भूमिका यादव के साथ विभिन्न दल के प्रमुखों को उनकी कर्तव्यनिष्ठा की शपथ दिलाई। श्री अग्रवाल ने मैक के विद्यार्थियों के अनुशासन और कर्तव्यनिष्ठा की तारीफ करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। समारोह को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि, भारत स्काउट्स एंड गाइड्स एक राष्ट्रीय संस्था है, जो बच्चों और युवाओं में नेतृत्व, अनुशासन, और सेवा भाव का विकास करने के लिए काम करती है। जिससे वो शारीरिक, मानसिक, बौद्धिक और आध्यात्मिक रूप से मजबूत बन सकें और समाज की सेवा में अपना योगदान दे सकें।

यह संस्था बच्चों को आत्मनिर्भर, जिम्मेदार और समाज के प्रति कर्तव्यनिष्ठ बनाने के लिए विभिन्न गतिविधियों और प्रशिक्षणों का आयोजन करती है, जिसमें आउटडोर कैंपिंग, टीम वर्क, स्किल्स डेवलपमेंट, और सामुदायिक सेवा शामिल हैं। उन्होंने यह भी कहा की विद्यार्थियों को इस प्रकार के प्रशिक्षण देना बहुत जरूरी है। इसके साथ ही कॉलेजों में मिलिट्री टैनिंग भी दी जानी चाहिए, जिसके लिए इसराइल देश से सबक लेने की आवश्यकता है जहां सभी युवाओं को मिलिट्री टैनिंग और आपदा प्रबंधन का प्रशिक्षण दिया जाता है। जिससे देशवासियों में देशभक्ति और सेवा भाव का जज्बा पैदा होता है। उन्होंने यह भी कहा कि, मैक कॉलेज बच्चों के विकास में अच्छा कार्य कर रही है जो बहुत ही प्रशंसनीय है। इसके लिए चेयरमैन श्री राजेश अग्रवाल और मैक की पूरी टीम बधाई की पात्र है। कार्यक्रम में मैक चेयरमैन श्री राजेश अग्रवाल ने बच्चों को ईमानदारी पूर्वक पूरी दृढ़ता के साथ कार्य करने की बात कही। समारोह में इस प्रदेश स्तरीय रोवर रेंजर छात्र-छात्राओं को 2023-24 के उत्कृष्ट कार्य के लिए सम्मानित किया गया, एवं भूतपूर्व रोवर रेंजर के छात्र-छात्राओं को महत्वपूर्ण योगदान के लिए पुरुस्कृत किया गया। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि, राज्य मुख्य आयुक्त सोमनाथ यादव, कार्यवाहक अध्यक्ष राजेश अग्रवाल चेयरमैन मैक, मुरली शर्मा, श्री जी स्वामी, श्री कैलाश सोनी एवं श्री सुरेन्द्र शुक्ला, प्राचार्य डॉ. एम.एस. मिश्रा, डाॅ. डिग्रीलाल पटेल, अभिजीत चक्रवर्ती, गोपीराम सोनकर, नीलिमा निषाद समेत शिक्षक विद्यार्थी और गणमान्यजन उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *