Raipur

Spread the love

रेडी टू ईट योजना फिर महिला समूहों के हवाले होगी , मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े ने दिया संकेत

रायपुर । कांग्रेस शासनकाल में राज्य बीज विकास निगम के हवाले की गई रेडी टू ईट योजना फिर से महिला स्व सहायता समूहों के हवाले की जा सकती है। विधानसभा में आज महिला व बाल विकास मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े ने संकेत दिया कि इस पर सरकार गंभीरतापूर्वक विचार कर रही है।   विधायक रायमुनि भगत के सवाल के जवाब में मंत्री राजवाड़े ने बताया कि भाजपा शासनकाल में रेडी टू ईट योजना का संचालन महिला स्व सहायता समूहों के द्वारा किया जा रहा था। सत्ता परिवर्तन के बाद कांग्रेस सरकार ने इसका संचालन राज्य बीज विकास निगम को सौंप दिया। इसका असर प्रदेश की करीब बीस लाख महिलाओं पर पड़ा। उल्लेखनीय है कि कांग्रेस शासनकाल में महिलाएं लगातार इसका विरोध करती रहीं परंतु पूर्ववर्ती सरकार ने अपने फैसले पर बदलाव नहीं किया। विधानसभा चुनाव में भाजपा ने इसे बड़ा मुद्दा बनाया और आज विधानसभा में मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े ने संकेत दिया कि सरकार इस मुद्दे पर गंभीरतापूर्वक विचार कर रही है और बहुत जल्द फैसला किया जाएगा। मंत्री राजवाड़े के जवाब के बाद विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह ने कहा कि सदन में मंत्री राजवाड़े ने बड़ा ऐलान किया है। यह एक बड़ा मुद्दा रहा है औ्र इससे प्रदेश की लाखों महिलाओं का राहत मिल सकेगी।  आधार कार्ड से जुड़ेगा राशनकार्ड भाजपा विधायक राजेश मूणत के सवाल के जवाब में खाद्यमंत्री दयालदास बघेल ने बताया कि भारत सरकार के निर्देश पर प्रदेश के राशन कार्डों को बहुत जल्द आधार कार्ड से लिंक करने की प्रक्रिया शुरू की जाएगी ताकि बार-बार उसे बदलने की समस्या से छुटकारा पाया जा सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *