February 1, 2025

रवि भगत का बालिका क्रिकेट में योगदान के लिए हुआ सम्मान

0
99
Spread the love

घरघोड़ा(गौरी शंकर गुप्ता)। ओपी जिन्दल मेमोरियल क्रिकेट प्रतियोगिता के उद्घाटन समारोह में रवि भगत को उनके बालिका क्रिकेट के योगदान के लिए सम्मानित किया गया। जिला क्रिकेट संघ के अध्यक्ष संतोष पांडेय ने बताया कि पिछले कुछ वर्षों से रवि भगत लगातार बालिकाओं के लिए क्रिकेट टूर्नामेंट आयोजित कर रहे हैं। इन टूर्नामेंट्स में राज्य भर से कई खिलाड़ी शामिल हो चुके हैं, जिनके प्रदर्शन से स्थानीय बालिकाओं का क्रिकेट के प्रति आकर्षण बढ़ा है।

इस सम्मान समारोह में रायगढ़ लोकसभा के लोकप्रिय सांसद राधे श्याम राठिया ने स्मृति चिन्ह प्रदान कर रवि भगत को सम्मानित किया। इस अवसर पर एसडीएम आर मोर शिव शर्मा, राजेंद्र सिंह ठाकुर, अरुण धर दिवान, मनोज बिस्वाल, शिशु सिन्हा, सुरेंद्र सिंह चौधरी, विजय डनसेना, मनोज गुप्ता (तहसीलदार), आशीष शर्मा, गोपाल पांडेय और घरघोड़ा के खेल प्रेमी व स्थानीय खिलाड़ी भी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *