रणजी ट्रॉफी : कप्तान अमनदीप का दोहरा शतक, छत्तीसगढ़ ने बनाया 578 रनों का विशाल स्कोर

Spread the love

रायपुर। रणजी ट्रॉफी के ग्रुप डी में छत्तीसगढ़ की टीम का दूसरा मैच (18-21 अक्टुबर) राजकोट में सौराष्ट्र टीम के विरुद्ध खेला जा रहा है जिसके दूसरे दिन छत्तीसगढ़ ने 236 रनों से आगे खेलते हुए अपनी पहली पारी में 174 ओवरों में 7 विकेट खोकर 578 रन बना लिये है। छत्तीसगढ़ ने पांचवी बार रणजी ट्रॉफी में एक पारी में 500 से ज्यादा रनों का आंकड़ा पार किया। इससे पहले छत्तीसगढ़ ने सर्विसेस के विरुद्ध 586 रन, झारखंड के विरुद्ध 559 रन, गोवा के विरुद्ध 531 रन तथा उत्तराखंड के विरुद्ध 520 रन बनाये थे। छत्तीसगढ़ की ओर से कप्तान अमनदीप खरे ने शानदार बल्लेबाजी करते हुये अपना दूसरा दोहरा शतक लगाया तथा नाबाद 203 रन बनाए।अमनदीप ने संजित देसाई के साथ 238 रन, एकनाथ केरकर के साथ 89 रन तथा शुभम अग्रवाल के साथ 116 रनों की महत्वपूर्ण साझेदारीयां निभायी। इसके अतिरिक्त संजित देसाई ने भी शानदार शतक लगाते हुये 146 रनों की पारी खेली। शुभम अग्रवाल तथा आयुश पांडे ने 52-52 रनों का योगदान दिया। सौराष्ट्र की ओर से धर्मेन्द्र जडेजा, नवनीत तथा पार्थ ने 2-2 विकेट प्राप्त किये जबकि जयदेव उनतकट विकेट लेने में असफल रहें। दूसरे दिन की समाप्ति तक छत्तीसगढ़ ने 7 विकेट के नुकसान पर 578 रन बना लिये हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *