रणजी ट्रॉफी : बल्लेबाजी ने दिखाया दम, दो विकेट पर छत्तीसगढ़ के 236 रन
रायपुर। रणजी ट्राॅफी में छत्तीसगढ़ का दूसरा मैच 18 से 21 अक्टूबर को राजकोट में सौराष्ट्र टीम के विरुद्ध खेला जा रहा है। छत्तीसगढ़ ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। छत्तीसगढ़ ने पहले बल्लेबाजी करते हुये पहले दिन अपनी पहली पारी में 90 ओवरों में 2 विकेट खोकर 236 रन बना लिये है। छत्तीसगढ़ की ओर से प्रांरभिक बल्लेबाज आयुश पांडे एवं अनुज तिवारी ने शानदार पारी खेलते हुए क्रमश: 52 तथा 44 रन बनाये तथा 95 रनों की साझेदारी की। पहले दिन की समाप्ति तक छत्तीसगढ़ की ओर से कप्तान अमनदीप खरे 57 रन तथा संजित देसाई 81 रनों पर बल्लेबाजी कर रहें हैं। दोनों ने अब तक तीसरे विकेट के लिये 137 रनों की साझेदारी की। सौराष्ट्र ने कुल 7 गेंदबाजों का प्रयोग किया जिनमें नवनीत तथा पार्थ ने 1-1 विकेट प्राप्त किये। जबकि जयदेव उनतकट विकेट लेने में असफल रहें। पहले दिन की समाप्ति तक छत्तीसगढ़ ने 2 विकेट के नुकसान पर 236 रन बना लिये हैं।