रणजी ट्राफी : अमनदीप अगले दो मैचों में करेंगे छत्तीसगढ़ की कप्तानी
रायपुर। रणजी ट्रॉफी में सौराष्ट्र और तमिलनाडू के खिलाफ होने वाले छत्तीसगढ़ के मुकाबले के लिए अमनदीप खरे को छत्तीसगढ़ टीम का कप्तान चुना गया है। छत्तीसगढ़ स्टेट क्रिकेट संघ ने रणजी ट्रॉफी के लिए छत्तीसगढ़ के आगामी दो मैचों के लिए खिलाड़ियों का चयन कर खिलाड़ियों की सूची जारी कर दी गई है। उक्त टीम 18-21 अक्टूबर 2024 कोसौराष्ट्र के विरुद्ध तथा दिनांक 26-29 अक्टुबर को तमिलनाडु के विरुद्ध बीसीसीआई द्वारा आयोजित रणजी ट्रॉफी – 2024 में हिस्सा लेगी।
टीम इस प्रकार हैं