March 1, 2025

राजनांदगांव ने बस्तर को 216 रनों से दी करारी शिकस्त, हर्ष ने बनाए 79 रन

0
harsh
Spread the love

रायपुर। छत्तीसगढ़ स्टेट क्रिकेट संघ द्वारा आयोजित सीनियर प्लेट ग्रुप इंटर डिस्ट्रिक्ट मल्टी डे टुर्नामेंट 2024-25 का आयोजन 09 फरवरी से जारी है। जिसमें छत्तीसगढ़ की विभिन्न 14 टीमें भाग ले रही है। 25-27 फरवरी श्रृंखला में 3 मैच खेले गये। ग्रुप बी का छठवां तीन दिवसीय मैच राजनांदगांव एवं बस्तर के मध्य कांकेर में खेला गया। बस्तर ने टॉस जीत कर पहले क्षेत्ररक्षण करने का निर्णय लिया। राजनांदगांव ने पहले बल्लेबाजी करते हुये अपनी पहली पारी में 69.3 ओवरों में 9 विकेट के नुकसान पर 300 रन बनाये। राजनांदगांव की ओर से हर्ष साहु ने 128 रन तथा वैदिक मधुकर ने 72 रन बनाये। वहीं बस्तर की ओर से उत्कर्ष ठाकुर ने 6 विकेट तथा पलाश मंडल ने 2 विकेट प्राप्त किये। बस्तर ने अपनी पहली पारी में 32.2 ओवरों में 10 विकेट के नुकसान पर केवल 86 रन बनाये। बस्तर की ओर से अनस खान ने 29 रन तथा उत्कर्ष ठाकुर ने 20 रनों का योगदान दिया। राजनांदगांव की ओर से रोहन टांक ने 5 विकेट तथा उज्जवल दीवान ने 3 विकेट प्राप्त किये। राजनांदगांव ने अपनी दूसरी पारी 37 ओवरों में 8 विकेट पर 184 रन बनाकर घोषित कर दी। राजनांदगांव की ओर से हर्ष साहु ने 79 रन तथा निखिल कनोरिया ने 59 रन बनाये। वहीं बस्तर की ओर से उत्कर्ष ठाकुर ने 3 विकेट तथा पलाश मंडल ने 2 विकेट प्राप्त किये। 399 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी बस्तर ने अपनी दूसरी पारी में 65 ओवरों में 10 विकेट खोकर 182 रन ही बना पाई। बस्तर की ओर से उत्कर्ष ठाकुर ने 46 रन तथा सिद्धार्थ नेताम ने 22 रन बनाये। राजनांदगांव की ओर से वैदिक मधुकर तथा हर्ष साहु ने 3-3 विकेट प्राप्त किये। राजनांदगांव ने मैच 216 रनों से जीत लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *