रायगढ़ सांसद राधेश्याम बने संचार व सूचना प्रौद्योगिकी समिति के सदस्य, कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर

Spread the love

घरघोड़ा (गौरी शंकर गुप्ता)। रायगढ़ लोकसभा क्षेत्र के लोकप्रिय सांसद राधेश्याम राठिया को संसद में एक बड़ी उपलब्धि के साथ साथ एक बड़ी जिम्मेदारी मिली है। संसद की 24 स्थायी समितियों का गठन किया गया है। जिसमें संचार और सूचना प्रौद्योगिकी पर गठित संसद की स्थायी समिति भी शामिल है। इस समिति में मौजूदा संसद के बड़े चेहरों निशिकांत दुबे, महुआ मोइत्रा, कंगना राणावत, जया बच्चन इत्यादि के साथ रायगढ़ लोकसभा सीट से हमारे लोकप्रिय सांसद राधेश्याम राठिया को भी शामिल किया गया है। जिससे रायगढ़ जिले सहित समूचे छत्तीसगढ़ के भाजपा कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर दौड़ गई है।
रायगढ़ सांसद राधेश्याम राठिया की इस उपलब्धि से न सिर्फ रायगढ़ और छत्तीसगढ़ राज्य का सम्मान देश की संसद में बढ़ा है बल्कि इससे पूरे राज्य की आवाज को भी संसद में अब विशेष महत्त्व मिलेगा। वही भाजपा के सदस्यता अभियान को लेकर धरमजयगढ़ विधानसभा में आयोजित समन्वय समिति की बैठक के दौरान संसद की स्थाई समिति संचार एवं सूचना प्रौद्योगिकी में सदस्य मनोनीत होने वाले रायगढ़ सांसद राधेश्याम राठिया को बैठक में सम्मिलित भाजपा नेतागण ने भगवा गमछा पहना कर उनका अभिनंदन किया गया। इस दौरान वहां बड़ी तादाद में भाजपा कार्यकर्ताओं की गरिमामय उपस्थिति रही और सभी ने तालियां बजाकर अपने लोकप्रिय सांसद राधेश्याम राठिया को अपनी बधाई और शुभकामनाएं दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *