घरघोड़ा मे जन समस्या निवारण पखवाड़ा शिविर हुआ आयोजन

Spread the love

नगर पंचायत अध्यक्ष-मौके पर ही शिकायत का हो रहा समाधान

घरघोड़ा (गौरी शंकर गुप्ता)। छत्तीसगढ़ शासन के आदेशानुसार २७ जुलाई से १० अगस्त के मध्य जन समस्या निवारण पखवाड़ा का आयोजन नगरीय क्षेत्र में किया जाना है। इसी के तहत आज शुक्रवार को नगर पंचायत घरघोड़ा के परिसर मे ०५-०६-०७ वार्डों सुबह १० से दोपहर ०३ बजे तक आयोजित किया गया।

स्थानीय नगरीय निकाय द्वारा अपने क्षेत्र के नागरिकों को मूलभूत नागरिक सुविधाएं जैसे पेयजल आपूर्ति, राशन कार्ड, सामाजिक सहायता योजना, जन्म मृत्यु प्रमाण पत्र, अनापत्ति प्रमाण पत्र, भवन निर्माण अनुज्ञा, नालियों एवं गलियों की साफ-सफाई, सड़कों के गड्ढे पाटना, स्ट्रीट लाइट मरम्मत आदि समस्याओं का निराकरण करना इस शिविर का मुख्य उद्देश्य है। शिविर का शुभारंभ घरघोड़ा नगर मे हो चूका है । शिविर में नगर पंचायत अध्यक्ष सुरेंद्र चौधरी, मुख्य नगर पालिका अधिकारी, उप अभियंता व नगर पंचायत कर्मचारी उपस्थित रहे। शिविर में लोगों की भीड़ देखी जा रही है नगर पंचायत अध्यक्ष सुरेंद्र चौधरी ने हमसे बात करते हुए बताया कि नगर के विभिन्न वार्डों के लिए अलग-अलग दिन शिविर का आयोजन किया जा रहा है जिसमें लोगों की शिकायत का निवारण तत्काल मौके पर करने की कोशिश की जा रही है मेरा लोगों से निवेदन है कि पंचायत से जुड़े समस्या के लिए लिखित शिकायत करें जिसे हम निवारण करने की पूरी कोशिश करेंगे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *