शहीद हेमू कालाणी वार्ड में जनसमस्या निवारण पखवाड़ा का आयोजन, पार्षद बंटी होरा ने सुलझाई लोगों की समस्या
रायपुर। शहीद हेमू कालाणी वार्ड में लगा जनसमस्या निवारण पखवाड़ा छत्तीसगढ़ शासन नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग से प्राप्त निर्देश तथा नगर पालिक निगम रायपुर द्वारा जनसमस्या निवारण पखवाड़ा का आयोजन शहीद हेमू कालाणी वार्ड क्र 28 में नेहरू सांस्कृतिक भवन देवेंद्र नगर रायपुर में किया गया. जिसमे वार्ड के नागरिकों द्वारा शिविर में पहुंच कर अपनी मांग और शिकायतों से सम्बंधित आवेदन प्रस्तुत किये। इस दौरान शिविर में वार्ड पार्षद व जोन 2 अध्यक्ष बंटी होरा , जोन आयुक्त आर. के. डोंगरे मुख्य रूप से उपस्थित रहे। शिविर के दौरान रायपुर उत्तर के विधायक पुरंदर मिश्रा भी पहुंचे और शिविर का निरीक्षण किए। पार्षद बंटी होरा ने लोगों की समस्याएं सुनीं जिसमें कई समस्याओं का शिविर स्थल पर ही तुरंत निवारण किए। लोगों को शिविर का लाभ मिला।
उल्लेखनीय है कि निगम प्रशासन की ओर से जनसमस्या निवारण शिविर में आधार पंजीयन सुधार, राशन कार्ड में नाम जोड़ने काटने व नवीनीकरण किये जाने, जन्म मृत्यु प्रमाण पत्र बनाये जाने, विद्युत मेंटेनेन्स कार्य, सफाई कार्य के साथ सामाजिक सुरक्षा, पेंसन, स्वास्थ्य परीक्षण सहित प्रधानमंत्री आवास तथा महिला बाल विकास विभाग के कॉउंटर लगाए गए थे.