अनाचार करने वाले युवक को पुलिस ने किया गिरफ्तार
कांकेर। शादी का प्रलोभन देकर अनाचार करने वाले युवक को पुलिस ने गिरफ्तार किया गया है। पुलिस के अनुसार दिनांक 08.04.2024 को धर्मेंद्र नेताम पिता जोहन उम्र 21 वर्ष निवासी उपरपारा केशकाल थाना केशकाल जिला कोण्डागांव जो थाना कोरर उपस्थित आकर जबानी रिपोर्ट दर्ज कराया कि, इसकी छोटी बहन जो ग्राम कोरर से कांकेर जा रही हूं कहकर निकली थी जो आज तक वापस नही आने से आसष्ठास पता तलाश किया गया कही पता नहीं चला। प्रार्थी के रिपोर्ट पर से थाना कोरर में गुम इंसान क्रमांक 11/2024 कायम कर जांच पता तलाश में लिया गया। गुमशुदा नाबालिक होने से गुम इंसान पर से अपराय क्रमांक 29/2024 धारा 363 भादवि कायम किया गया है। बाद वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया गया जिस पर नाबालिक बालिका संबंधी अपराय घटित होने से मामले की संवेदनशीलता को ध्यान में रखकर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कांकुर इंदिरा कल्याण एलिसेला (भा.पु.से.) सर के द्वारा तत्परता पूर्वक एवं तत्काल, कार्यवाही करने निर्देश प्राप्त होने पर तथा अति. पुलिस अधीक्षक मनीषा ठाकुर (रावटे) एवं अनुविभागीय अधिकारी पुलिस मोहसिन खान, के मार्गदर्शन में थाना कोरर स्टॉफ द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए गुमशुदा के बारे में पता साजी की जा रही थी। पता साजी के दौरान संदेही के मोबाईल नंबर का लोकेशन सायबर सेल कांकेर से प्राप्त कर छतरपुर म.प्र. होना पता चलने पर वरिष्ठ कार्यालय से अनुमति प्राप्त कर थाना प्रभारी कोरर निरीक्षक जितेन्द्र गुप्ता के नेतृत्व में आरोपी की पता साजी हेतु टीम बनाकर सउनि उमेश वर्मा के हम. आर. 852 भागवत ठाकुर, म.आर. 2438 विसन्तीन हिचामी को रवाना किया गया था जो मोबाईल लोकेशन के आधार पर ग्राम पिपराहीझोर थाना चंदला जिला छतरपुर म.प्र. जाकर अपहृता एवं आरोपी के बारे में पूछताछ किया जो घर में रहना पता चलने पर घेराबंदी कर दबिश दिया जो अपहृता एवं आरोपी के मिलने पर अभिरक्षा में लेकर थाना लाया बाद दिनांक 26.09.2024 को गुमशुदा को वस्तयाय किया गया बाद महिला विवेचक द्वारा अपहृता से पूछताछ किया गया जो बतायी कि, आरोपी नंदकिशोर के द्वारा नाबालिक जानते हुए शादी का प्रलोभन देकर जबरदस्ती बलात्कार किया है। बाद घटना के संबंध में आरोपी से बारिकी से पूछताछ करने से अपराध करना कबूल करने पर आरोपी नंदकिशोर अहिरवार पिता कल्लू राम उम्र 32 वर्ष साकिन पिपराहीँझओर पो. कटिया थाना चंदला जिला छत्तरपुर (म.प्र.) को दिनांक 27.09.2024 को गिरफ्तार कर भेजा गया। सम्पूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी कोरर निरीक्षक जितेन्द्र गुप्ता, सउनि उमेश वर्मा, आर. 852 भागवत ठाकुर, म.आर. 2438 विसन्तीन हिचामी एवं थाना के अन्य स्टाफ का महत्वपूर्ण योगदान रहा।