कारगिल विजय दिवस पर शहीद हुए वीर जवानों के नाम पौधा रोपण
घरघोड़ा (गौरी शंकर गुप्ता)। छत्तीसगढ़ उच्च शिक्षा विभाग रायपुर के निर्देशन, शहीद नंद कुमार पटेल विश्वविद्यालय रायगढ़ के कार्यक्रम का आयोजन किया गया। समन्वयक डॉ सुशील कुमार एक्का एवं श्री भोज राम पटेल जिला संगठन शहीद नंदकुमार पटेल विश्वविद्यालय रायगढ़ के मार्गदर्शन,श्री अरुण कुमार पंडा (अध्यक्ष महाविद्यालय शासी निकाय) के संरक्षण में एवं संस्था के प्राचार्य डॉ जगदीश तिर्की तथा श्री एस. एल. साहू (कार्यक्रम अधिकारी रासेयो) के कुशल नेतृत्व में आज दिनांक 26.07.23 को डॉ भंवर सिंह पोर्ते महाविद्यालय घरघोड़ा में कारगिल विजय दिवस के अवसर पर शहिद हुए वीर जवानों के नाम फलदार एवं शोभादार पौधे रोपे गए एवं सुरक्षा संवर्धन का संकल्प सभी महाविद्यालयीन स्टॉफ एवं छात्र छात्राओं ने लिए इस कार्यक्रम में महाविद्यालय स्टाफ में से अजय कुमार मिश्रा (सहा. प्रा.कंप्यू.साइंस)श्री राम प्यारे सूर्यवंशी (सहा. प्रा.कंप्यू.साइंस) कु. मोनिका लकड़ा (सहा. प्रा. भूगोल)पद्मिनी भोय (सहा. प्रा. जियोलागी) दीपक सिंह ठाकुर, मोहित सिंह , आसमती तथा स्वयं सेवकों में किशोर सूर्यवंशी,शंकर चौहान,लोकिता कुर्रे,लकेश्वरी,भगवती,अहिल्या, आदि छात्र छात्राओं की उपस्थिति सराहनीय रही।